HindiKiDuniyacom

मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं पर निबन्ध (Why I Want to Become a Doctor Essay in Hindi)

ज्यादातर बच्चों का सपना होता है कि वो एक डॉक्टर बने और इसके पीछे उनके अपने कई विभिन्न कारण हो सकते है। डॉक्टर वास्तव मे बहुत साहसी होता है क्योकि वह अन्य सभी के घावों का इलाज करता है, जिसके लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है। डॉक्टर बहुत महान होता है, क्योकि वह हमारे शरीर के विभिन्न तरह की बीमारियों का सामाधान उनके पास होता है।

मैं डॉक्टर क्यों बनना चाहता / चाहती हूं पर छोटे और बड़े निबन्ध (Short and Long Essays on Why I Want to Become a Doctor, Main Doctor Kyon banana Chahata hu par Nibandh Hindi mein)

मै एक डॉक्टर बनना चाहता / चाहती हूँ पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

जिस तरह एक शिक्षक सिखने मे हमारी कई प्रकार की समस्याओं को हल करने मे हमारी मदद करता है, एक पुलिस हमारे सामाजिक समस्याओं के सामाधान मे हमारी मदद करता है, एक भिक्षु हमारी आत्मा को शांत करने मे हमारी मदद करता है, उसी तरह एक डॉक्टर हमारे शरीर मे कई प्रकार के अनियमितताओं से छुटकारा दिलाने मे हमारी मदद करता है।

मेरी प्रेरणा

मेरी मां एक डॉक्टर है और वह सभी की मदद करती है, वह एक एन.जी.ओ. मे भी काम करती है। कई बूढ़े और गरीब लोग उनका शुक्रिया करने आते है, और यह सुनना बहुत अच्छा लगता है। मै भी लोगों की सहायता करना पसंद करता हूं। डॉक्टर्स धरती पर भगवान का रुप होते है, क्योकि वो आपको मृत्यु से वापस भी ला सकते है। एक बार मेरा एक सहपाठी एक घटना मे बूरी तरह से घायल हो गया था और सभी ने अपनी आशाएं खो दी थी, लेकिन डॉक्टर ने उसे बचा लिया।

मेरा उद्देश्य

वास्तव मे वो एक नायक की तरह होते है, क्योकि वो हमे पूरी तरह फिट और ठीक बनाने मे हमारी सहायता करते है। मुझें यह पेशा बहुत पसंद है, क्योकि मैने ऐसे कई गंभीर मामले देखे है, पर जब वो सभी डॉक्टर से मिलते है तो वो पूरी तरह से ठीक हो जाते है। वो एक जादूगर होते है और उनके पास सुपरपावर होते है, इसलिए मै भी एक डॉक्टर बनना चाहता हूं।

मै चाहता हूं कि मेरा राष्ट्र स्वस्थ और फिट रहे ताकि हम एक मजबूत राष्ट्र के रुप मे विकसित हो सकें। मै अपनी मां कि तरह ही दूसरों कि सेवा करना चाहता हूं, जैसे कि मेरी मां कोरोना महामारी मे करती है और अपने राष्ट्र के लिए अपना योगदान करती है।

निबन्ध 2 (400 शब्द) – मैं डॉक्टर क्यों बनना चाहता हूं?

इन्द्रधनुष मे अलग-अलग रंग होते है, हर किसी को सफेद रंग पसंद नही होता है, यह आपकी औऱ हमारी पसंद पर निर्भर करता है। हममे से कुछ लोगों को पीला तो कुछ लोगों को लाल पसंद आता है। इसी तरह कई पेशे है और मुझे डॉक्टर बनना पसंद है। इस पेशे को चुनने के पीछे कई कारण है और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मुझे डॉक्टर बनना बहुत पसंद है।

मुझे डॉक्टरों मे क्या अच्छा लगता है ( What I Like About Doctors)

जब मै छोटा था, तो मैनें अपनी दादी को खो दिया क्योकि उन्हे कैंसर हो गया था। मुझे बहुत दुख हुआ था क्योकि मै कुछ कर नही सकता था, और तब मैने डॉक्टर बनने का फैसला किया। मेरी इच्छा है कि मै एक ऐसी दवा बनाऊ जिससे कैंसर के कारण किसी कि मृत्यु न हो सके। डॉक्टर किसी का भी इलाज कर सकते है और उनके पास जीवन रक्षक दवाएं और नए रक्षक उपकरण की शक्ति भी होती है।

डॉक्टर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते है और किसी को भी “ना” नही कहते है। वो एक शायद से शुरुआत करते है और अधिकतर बार वह अपने कार्य मे सफल होते है। मुझे मरीजों के प्रति उनका दृढ़ संकल्प बहुत अच्छा लगता है। यहां तक कि वो मरीजों के बारें मे कुछ नही जानते है फिर भी वो उन्हें एक परिवार की तरह मानते है।

कोविड-19 की इस महामारी मे सभी डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने 24*7 काम किया है। वह अपने बारे मे भी नही सोचते है। ऐसा करने के लिए वास्तव मे साहस चाहिए होता है और मै उनके इस जज्बे को सलाम करता हूं। उनका भी परिवार है और हम सभी अपने परिवार से प्यार करते है, फिर भी उनके दृढ़ संकल्प के कारण ही हम इस महामारी मे रिकवरी की दर को अधिक कर पाए है।

मैं एक डॉक्टर के रुप मे ( I as a Doctor)

एक डॉक्टर के तौर पर मैं हमेशा ही यह सुनिश्चित करने की कोशिश करुगां कि इलाज के अभाव मे किसी की मृत्यु न हो। मै एक ऐसी प्रणाली विकसित करना चाहता हूं, जिससे कि मै मरीज के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कर सकूं और मृत व्यक्ति को नया जीवन दे सकूं। क्योकि हर साल कई परिवार अपने प्रियजनों को खो देता है। इसलिए मै एक ऐसी प्रणाली को विकसित करना चाहता हूं जिससे कि कोई भी व्यक्ति सामान्य मृत्यु से पहले न मरें।

मै गरीबों के लिए सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया करना चाहता हूं। जैसा कि कभी-कभी हर किसी के पास बेहतर इलाज के लिए पैसे नही होते है, हांलाकि सरकार ने उनके लिए कई ऐसी योजनाओं की घोषणा भी की है, जो कि जागरुकता की कमी के कारण वो इसका लाभ उठाने मे असमर्थ है।

हम कोई भी पेशे का चुनाव करें, हमे उसे ईमानदारी से करना चाहिए। यह एक डॉक्टर का कर्तव्य होता है कि वह सरकार द्वारा योजना और नवीन घोषणाओं के बारे मे मरीजों को बताए। एक डॉक्टर को हमेशा अपने दिमाग का उपयोग कर सभी की मदद करनी चाहिए, किसी के पास उन्हे देने के लिए पैसे हो या न हो।

Essay on I want to become a Doctor

निबन्ध 3 (600 शब्द) – डॉक्टरः एक पेशे के रुप मे

जब भी हम गिरते है और हमे दर्द या असहज महसूस होता है तो वह व्यक्ति केवल डॉक्टर को ही याद करता है। जब आप बड़े हो जाते है तो आप आसानी से समझ सकते है कि आपको क्या हुआ है, लेकिन क्या आपने कभी उन नन्हें बच्चों के बारे मे सोचा है। जो अपनी समस्या को बता भी नही सकते है और डॉक्टर आसानी से उनका इलाज कर देते है, वास्तव मे वो प्रतिभाशाली भी होते है।

एक डॉक्टर का कर्तव्य ( Duty of a Doctor)

  • पृथ्वी पर डॉक्टर एक भगवान की तरह होते है और वो पृथ्वी पर हर किसी का भला चाहते है। यहां जानवरों तक के भी डॉक्टर उपलब्ध है। डॉक्टर शब्द एक घाव भरने वाला की तरह लगता है।
  • डॉक्टर को हमेशा दूसरो की मदद करनी चाहिए, चाहे उनके पास पैसे हो या ना हो।
  • डॉक्टर को हमेशा सही दवा की ही सलाह देनी चाहिए, क्योकि कुछ डॉक्टर बस पैसे कमाना चाहते है और वो अनावशयक जांच और परीक्षण कराने की सलाह देते है।
  • हर कोई डॉक्टर नही हो सकता है क्योकि इसके लिए कुछ अलग दिमागी स्तर की आवश्यकता होती है, और एक डॉक्टर बनने के लिए पैसे भी चाहिए होते है। और यदि किसी मे यह प्रतिभा है तो वह लोगों के लिए अपनी उस क्षमता का उपयोग कर सकता है।
  • डॉक्टर को सभी के लिए एक सा होना चाहिए, और पैसे के लिए अपने मरीजों से कोई भेदभाव नही करना चाहिए।
  • उन्हे हमेशा विभिन्न योजनाओं के बारे मे लोगों को जागरुक भी करना चाहिए क्योकि इन दिनों चिकित्सा काफी महंगी हो गयी है। इसीलिए सरकार के पास गरीबों के लिए कई योजनाएं है, लेकिन जानकारी न होने के कारण लोग इसका लाभ नही प्राप्त कर पाते है।
  • डॉक्टर को हमेशा ही विनम्र और व्यवहारिक होना चाहिए क्योकि कोई भी मरीज खुद अपनी बिमारी से निराश होता है। जब डॉक्टर उनके साथ अच्छा व्यवहार करता है तो उन्हे अच्छा लगता है।
  • एक डॉक्टर को हमेशा अपने रोगियों को प्रोत्साहित करना चाहिए क्योकि कभी-कभी दवा से अधिक उनका प्रोत्साहन और विश्वास मरीजों पर बहुत अच्छा काम करता है।
  • उन्हे अपने पेशे के प्रति बहादुर और ईमानदार होना चाहिए।
  • एक डॉक्टर को कभी लापरवाह नही होना चाहिए क्योकि उनकी एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है।

डॉक्टरों के प्रकार ( Types of Doctors)

डॉक्टर विभिन्न प्रकार के होते है, और यह परीक्षा मे उनकी रुचि और अंको के आधार पर निर्भर करता है। वह जो बच्चों का इलाज करते है उन्हें हम बाल रोग चिकित्सक कहते है, जबकि महिलाओं की इलाज करने वाले को स्त्रीरोग विशेषज्ञ के रुप मे जाना जाता है। इसी तरह मस्तिष्क व हृदय विशेषज्ञ को न्यूरोलाजिस्ट और कार्डियोलाजिस्ट के रुप मे जाना जाता है। शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए अलग-अलग डॉक्टर उपलब्ध होते है।

डॉक्टर कैसे बने (How to Become a Doctor)

हर वर्ष कई छात्र डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते है, और वो अपनी तैयारी बहुत जल्द ही शुरु कर देते है। इसके लिए उन्हे अपनी 11वी और 12वी के शैक्षणिक वर्ष मे जीव विज्ञान को विषय के रुप मे चुनाव करना चहिए और उसके लिए उन्हे भावुक होना चाहिए। इस शिक्षा के बाद उन्हे NEET नामक परीक्षा देनी होगी, जिसे अखिल भारतीय पैरामेडिकल टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद कोई भी आसानी से अपने रैंक के अनुसार विभिन्न कालेजों के लिए काउंसलिंग मे भाग ले सकता है।

कालेज की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हे एक अनुभवी चिकित्सक के अधीन काम करना चाहिए और अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए, और तभी वो एक पूर्ण चिकित्सक बन पाएंगे। बस आपको एक दृढ़ संकल्प की जरुरत है और फिर कोई भी आपको रोक नही सकता है।

एलोपैथ के अलावा चिकित्सकीय दवा की कुछ अन्य शाखाएं भी होती है, जैसे होम्योपैथ, आयुर्वेद, प्रकृतिक चिकित्सा आदि। आप इनमे से किसी एक के विशेषज्ञ भी बन सकते है। आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा की एक पद्धती है जो हम प्राचिन काल से उपयोग मे ला रहे है।

एक डॉक्टर होते हुए आपके अन्दर अपनी जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है, और यदि आप अनुशासित और केन्द्रित नही होते है तो डॉक्टर नही बन सकते है। एक डॉक्टर को बाहादुर और किसी भी स्थिति मे अपनी हिम्मत नही हारनी चाहिए। एक डॉक्टर का केवल एक उद्देश्य दूसरों की रक्षा करनी होनी चाहिए। आप जिस पेशे के भी चुनाव करते है उसके लिए आपको इमानदार और केन्द्रित होना चाहिए। डॉक्टर एक तरह से सामाजिक कार्यकर्ता होते है और जरुरत पड़ने पर उन्हें पूरे दिन काम भी करना पड़ सकता है। कोविड-19 महामारी ने कई युवाओं को डॉक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अवधि मे उन्होने जो कड़ी मेहनत की और साहस दिखाया है, वास्तव मे यह उल्लेखनीय है और इसे नजर अंदाज नही किया जा सकता है। यदि आज आप जिन्दा है तो इन्ही की वजह से है। इसलिए हमेशा डॉक्टर का सम्मान करें और जब भी आप डॉक्टर से मिले तो उन्हे एक मुस्कान अवश्य दें।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉक्टर पर निबंध 10 lines (Essay On Doctor in Hindi) 100, 200, 300, 500, शब्दों मे

Essay On Doctor in Hindi – एक डॉक्टर एक चिकित्सक होता है जो स्वास्थ्य जांच करता है और किसी व्यक्ति के मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी मुद्दे का निदान करता है। डॉक्टर समाज का अभिन्न अंग हैं। डॉक्टर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज और इलाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ होते हैं। चिकित्सा विज्ञान का क्षेत्र विशाल है और इस पेशे में आने के लिए वर्षों की शिक्षा और कठोर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। पेशे में शामिल होने पर एक डॉक्टर अपनी ईमानदारी की शपथ लेता है और अपने रोगियों या पूरे समाज के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार, अवैध गतिविधियों में शामिल नहीं होने की शपथ लेता है। एक डॉक्टर एक रक्षक है और वह अपने रोगियों के लिए एकमात्र आशा है। समाज को डॉक्टरों की सेवाओं का सम्मान करना चाहिए; दूसरी ओर, डॉक्टरों को भी अनावश्यक लाभ के लिए अपने रोगियों का शोषण करने का अनावश्यक प्रयास नहीं करना चाहिए।

डॉक्टर पर निबंध 10 लाइन (Doctor Essay 10 Lines in Hindi)100 – 150 Words

  • 1) एक डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।
  • 2) डॉक्टर चिकित्सा के कई क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं, जैसे सर्जरी, बाल रोग, न्यूरोलॉजी और बहुत कुछ।
  • 3) डॉक्टर अत्यधिक विशेषज्ञता और ज्ञान के साथ अत्यधिक प्रशिक्षित पेशेवर हैं।
  • 4) मरीज के स्वास्थ्य को बहाल करने के उद्देश्य से डॉक्टर बीमारियों का निदान और उपचार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
  • 5) डॉक्टर अस्पतालों, क्लीनिकों और निजी प्रथाओं सहित विभिन्न प्रकार की सेटिंग्स में काम करते हैं।
  • 6) रोगियों के निदान और उपचार के लिए डॉक्टर कई तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
  • 7) डॉक्टर बनना एक बहुत ही फायदेमंद करियर है, क्योंकि आप लोगों की ज़रूरत में मदद कर सकते हैं
  • 8) डॉक्टर अपने मरीजों के मेडिकल इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी रखते हैं।
  • 9) बीमारियों का निदान और उपचार कैसे करें, यह जानने के लिए डॉक्टर कई वर्षों तक मेडिकल स्कूल जाते हैं।
  • 10) डॉक्टर बनना बहुत कठिन काम है और इसके लिए बहुत समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।

डॉक्टर पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay On Doctor in Hindi)

डॉक्टर समाज में सबसे महत्वपूर्ण और सम्मानित पेशेवरों में से एक हैं। वे बीमारियों, चोटों और चिकित्सा स्थितियों के निदान और उपचार के लिए और रोगियों को देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं। वे मरीजों को शिक्षित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं कि वे अपने स्वास्थ्य को कैसे बनाए रखें और बीमारी को कैसे रोकें।

हमारे समाज में डॉक्टरों का महत्व

डॉक्टरों के महत्व को अतिरंजित नहीं किया जा सकता है। वे कई लोगों के लिए संपर्क के पहले बिंदु होते हैं जब वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं और बीमारियों के उचित निदान और उपचार के लिए उनकी सलाह और मार्गदर्शन आवश्यक होता है। वे समुदायों के भीतर स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करके और उन्हें संबोधित करके सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ हैं और जीवन बचाने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

लेकिन बड़ी शक्ति के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है और डॉक्टरों को अपनी जिम्मेदारियों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। उन्हें चिकित्सा नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखना चाहिए और रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्हें अपने रोगियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए नवीनतम चिकित्सा अनुसंधान और उपचार के साथ भी अद्यतित रहना चाहिए।

मरीजों का इलाज करने के अलावा, डॉक्टर चिकित्सा पेशेवरों की भावी पीढ़ियों को शिक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे अक्सर शिक्षकों और सलाहकारों के रूप में काम करते हैं, मेडिकल छात्रों और नए डॉक्टरों को क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल सिखाते हैं।

डॉक्टर पर 250 शब्दों का निबंध (250 Words Essay On Doctor in Hindi)

डॉक्टर चिकित्सा विज्ञान का एक अभिन्न अंग हैं और वे किसी भी समाज की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। वे रोगियों के बीच बीमारियों और रोगों के निदान और उपचार के साथ-साथ निवारक देखभाल और स्वास्थ्य सलाह प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं। डॉक्टर ही यह सुनिश्चित करते हैं कि समाज स्वस्थ रहे और बीमारियों को फैलने से रोकें।

डॉक्टरों की भूमिका

डॉक्टर बीमारियों, बीमारियों और चोटों के निदान और उपचार सहित कई तरह के कार्य करते हैं। वे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रयोगशाला परीक्षणों और चिकित्सा छवियों की व्याख्या करते हैं, दवाएं लिखते हैं, और जीवन शैली में बदलाव पर रोगियों को सलाह देते हैं। वे शिक्षा, अनुसंधान, वकालत और प्रशासन में भी शामिल हैं। प्रत्यक्ष चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के अलावा, डॉक्टर अक्सर विभिन्न तरीकों से रोगियों और उनके परिवारों के लिए संसाधन के रूप में कार्य करते हैं।

चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए, डॉक्टरों को अपने अभ्यास के देश में एक चिकित्सा नियामक निकाय से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसके लिए चिकित्सा में डिग्री पूरी करने से लेकर लाइसेंसिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने तक व्यापक प्रशिक्षण और शिक्षा की आवश्यकता होती है।

डॉक्टरों का महत्व

किसी भी समुदाय में व्यक्तियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और सुधारने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में डॉक्टर आवश्यक हैं। अपने चिकित्सा ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ, वे विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों वाले रोगियों का निदान, उपचार, प्रबंधन और रेफर करने में सक्षम हैं। वे स्वस्थ आदतों और जीवन शैली को बढ़ावा देकर निवारक देखभाल भी प्रदान करते हैं, और किसी भी संभावित स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए बीमारियों की जांच करते हैं।

समाज में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और लोगों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में डॉक्टर अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। वे विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों के साथ-साथ निवारक देखभाल के लिए निदान, उपचार, प्रबंधन और रेफरल सेवाएं प्रदान करते हैं। अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ, वे लोगों को इष्टतम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सक्षम हैं।

डॉक्टर पर 300 शब्दों का निबंध (300 Words Essay On Doctor in Hindi)

हमारे समाज में डॉक्टरों को ऊंचा दर्जा दिया गया है। चिकित्सा पेशे को सबसे अच्छे व्यवसायों में से एक माना जाता है। यह एक ऐसा पेशा भी है जो आकर्षक आय अर्जित करने में मदद करता है।

डॉक्टर जीवन रक्षक हैं

डॉक्टर किसी भी समाज के लिए आवश्यक हैं। उन्हें जीवन रक्षक माना जाता है। हमारे नियमित जीवन में, हम अक्सर ऐसे स्वास्थ्य मुद्दों का सामना करते हैं जो हमारी समझ से परे होते हैं। हमें समस्या को समझने और इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर की मदद की आवश्यकता होती है। चिकित्सकीय हस्तक्षेप के बिना स्थिति और खराब हो सकती है। इस प्रकार डॉक्टरों को जीवन रक्षक माना जाता है। वे अपने जीवन के कई वर्ष चिकित्सा विज्ञान का अध्ययन करने में व्यतीत करते हैं। एक बार जब वे इस क्षेत्र के बारे में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें उस पेशे को संभालने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें वे गोता लगाना चाहते हैं।

चिकित्सा पेशा सदियों से विकसित हुआ है और अभी भी विकसित हो रहा है। विभिन्न रोगों और बीमारियों के लिए दवाएं और उपचार जो पहले उपलब्ध नहीं थे, अब विकसित किए गए हैं। चिकित्सा प्रौद्योगिकी भी समय के साथ बढ़ी है। अगर हमारे आसपास अच्छे डॉक्टर और चिकित्सा सुविधाएं हैं तो यह राहत की भावना प्रदान करता है क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे पास तुरंत मदद है।

एक योग्य डॉक्टर कैसे बनें?

कई छात्र चिकित्सा पेशे में जाने और डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। इस दिशा में पहला कदम देश भर के सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों का चयन करने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होना है। यदि आप इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपके 11वीं और 12वीं कक्षा के दौरान भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान मुख्य विषयों के रूप में होना आवश्यक है। न्यूनतम प्रतिशत मानदंड भी निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में चयनित होने वालों को सीट हथियाने के लिए काउंसलिंग और साक्षात्कार के दौर में अर्हता प्राप्त करनी होती है।

जबकि लोग अपने जीवन को डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं, अतीत में कुछ मामलों ने उनके विश्वास को हिला दिया है। डॉक्टरों के लिए जरूरी है कि वे अपने पेशे के प्रति ईमानदार रहें।

डॉक्टर पर 500 शब्दों का निबंध (500 Words Essay On Doctor in Hindi)

पूरी दुनिया में डॉक्टरों को भगवान के बाद का दर्जा दिया जाता है। ऐसा ज्यादातर इसलिए होता है क्योंकि वे जीवन रक्षक हैं जो मानव जाति के लिए अथक परिश्रम करते हैं। इसके अलावा, एक डॉक्टर होने को सबसे अधिक मांग वाले व्यवसायों में से एक माना जाता है। लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे डॉक्टर बनें और वे कम उम्र से ही उनमें यह सपना पाल लेते हैं।

डॉक्टरों का बहुत ही नेक पेशा है। इसके अलावा, वे व्यापक ज्ञान और उपकरणों से लैस हैं जो उन्हें सही प्रक्रियाओं के साथ अपने रोगियों का निदान और उपचार करने में सक्षम बनाते हैं। डॉक्टरों को चिकित्सा कर्मचारियों की आवश्यकता होती है जो उनका इलाज करने में मदद करते हैं। वे बहुत कुशल हैं और उन्होंने मानव जाति के लिए समय-समय पर अपना महत्व साबित किया है।

भारत का चिकित्सा परिदृश्य

भारत में चिकित्सा परिदृश्य पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। भारत से निकले डॉक्टर विदेशों में विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हालांकि, जब हम देश के भीतर चिकित्सा परिदृश्य के बारे में बात करते हैं, तो हम देखते हैं कि यह कितना चिंताजनक है।

दूसरे शब्दों में, सभी सक्षम और प्रतिभाशाली डॉक्टर नौकरी के बेहतर अवसरों और सुविधाओं की तलाश में विदेश जा रहे हैं। इसलिए, हम देखते हैं कि देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या को पूरा करने के लिए डॉक्टरों की कमी है।

लेकिन अगर हम उजले पक्ष को देखें, तो हम देखेंगे कि कैसे भारतीय डॉक्टर अन्य देशों के डॉक्टरों की तुलना में बहुत परोपकारी हैं। जैसा कि भारत परंपरा का देश रहा है, गुण हमारी संस्कृति में गहराई से निहित हैं। यह देश के चिकित्सा परिदृश्य में भी परिलक्षित होता है।

पूरी दुनिया में भारतीय डॉक्टरों की काफी मांग है। इसी तरह, आपको विभिन्न देशों में अच्छी संख्या में भारतीय डॉक्टर काम करते हुए मिलेंगे। कहने की जरूरत नहीं है कि भारत डॉक्टरों का भंडार है। इसमें भारी मात्रा में मेडिकल कॉलेज हैं और सालाना हजारों डॉक्टर तैयार करते हैं। इसके अलावा हमारे डॉक्टर छोटे गांवों से लेकर बड़े मेट्रो शहरों तक हर जगह काम करते हैं।

एलोपैथिक डॉक्टरों के अलावा, भारत में ऐसे डॉक्टर भी हैं जो आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का अभ्यास करते हैं। ये बहुत प्रसिद्ध प्रथाएं हैं जिनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे पूरी तरह से हर्बल हैं जो उन्हें बहुत लोकप्रिय बनाते हैं।

डॉक्टरों की बदहाली

यद्यपि चिकित्सा क्षेत्र विकसित हो रहा है, फिर भी क्षेत्र में अनैतिक प्रथाएं हैं जो रोगियों के लिए सही उपचार प्राप्त करना कठिन बनाती हैं। भ्रष्टाचार ने इस क्षेत्र को भी नहीं बख्शा है।

भारत एक उच्च निरक्षरता दर से ग्रस्त है जिसके परिणामस्वरूप लोग पैसे के लिए नागरिकों को बेवकूफ बनाते हैं। भारत में कई गलत और अनैतिक चिकित्सा पद्धतियां प्रचलित हैं जो देश को बदनाम करती हैं।

इतना ही नहीं पैसे के लालच में मरीजों की जान भी जा चुकी है। अस्पताल रोगियों का गलत निदान करते हैं और उन्हें गलत उपचार देते हैं। इससे और भी बुरे परिणाम सामने आते हैं। जनता का चिकित्सा क्षेत्र और उसके डॉक्टरों पर से विश्वास उठ रहा है।

नतीजतन, यह चिकित्सा क्षेत्र की प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है। डॉक्टरों को अपने रोगियों के जीवन के प्रति अधिक जिम्मेदार और सतर्क होना चाहिए। सरकार को जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए जो इस अंतर को पाट सकती है। इसके अलावा, हमें डॉक्टरों को अपना काम बेहतर ढंग से करने में मदद करने के लिए भी साथ आना चाहिए।

डॉक्टर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1 भारत में डॉक्टर बनने के लिए किस प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता होती है.

उत्तर. एमबीबीएस की डिग्री के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए छात्रों को एनईईटी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।

Q.2 क्या भारत में डॉक्टरों के लिए न्यूनतम आयु की आवश्यकता है?

उत्तर. हां, भारत में डॉक्टर के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

Q.3 एक डॉक्टर के किस प्रकार के कर्तव्य होते हैं?

उत्तर. डॉक्टर आमतौर पर बीमारियों का निदान और उपचार करते हैं, चिकित्सा परीक्षण करते हैं, दवाएं लिखते हैं और रोगियों को चिकित्सा सलाह प्रदान करते हैं।

Q.4 क्या कोई लाइसेंसिंग परीक्षा है जिसे भारत में डॉक्टरों द्वारा लेने की आवश्यकता है?

उत्तर. हां, भारत में डॉक्टर के

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

डॉक्टर पर निबंध | Essay on Doctor in Hindi

डॉक्टर पर निबंध : एक डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो बीमार लोगों का इलाज करता है। विश्व में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो दूसरों की पीड़ा से मुक्त करते हैं। वह डॉक्टर ही होता है जो बीमार लोगों की देखभाल और उन्हें रोगों से मुक्त करता है। इसीलिए डॉक्टर को हमारे समाज में बहुत सम्मानजनक नजरों से देखा जाता है।

डॉक्टर पर निबंध। Essay on Doctor in Hindi

डॉक्टर पर निबंध | Essay on Doctor in Hindi

very nice essays

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

' border=

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

डॉक्टर पर निबंध |Essay on Doctor in Hindi

essay on specialist in hindi

डॉक्टर पर निबंध |Essay on Doctor in Hindi!

जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं । प्रोफेसर और इंजीनियर की भाँति ही डॉक्टर का समाज में महत्त्वपूर्ण स्थान है ।

डॉक्टरों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । हमारे देश में कई चिकित्सा, आयुर्वेद और ऐलोपैथी के अलग-अलग डॉक्टर होते हैं । डॉक्टर का कार्य रोगों का निदान करना है । जब भी हम बीमार पड़ते हैं, हमें डॉक्टर की शरण लेनी पड़ती है । बुखार से लेकर गंभीर रोगों में डॉक्टर ही हमारी पीड़ा दूर करता है ।

ADVERTISEMENTS:

सामान्य रोगों में कोई भी डॉक्टर इलाज कर लेता है, पर दुर्घटना होने पर गुर्दे खराब हाने पर, नेत्र ज्योति नष्ट होने पर हमें शल्य चिकित्सक का ही सहारा लेना पड़ता है । डॉक्टर ऑपेरशन के द्वारा ही हमें नव जीवन प्रदान करता है । टी॰ बी॰, पक्षधात, हृदय रोग, कैंसर आदि बीमारियाँ डॉक्टर ही बड़े प्रयत्न से ठीक कर पाता है ।

डॉक्टरों का जीवन सेवा और साधना का होता है । कई बार ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को कई-कई घंटे काम करना पड़ता है । वह आराम से सो भी नहीं पाता । सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को कई-कई घंटे रोगियों को देखना पड़ता है । रोगी की स्थिति गंभीर होने पर उनकी रात में कई-कई बार जाँच करनी पड़ती है । डॉक्टर मनुष्य को जीवन-दान दे कर उस पर उपकार करता है ।

आज का युग पैसे का युग है । आज डॉक्टर भी अधिकाधिक पैसे कमाना चाहता है । अनेकडॉक्टर इतनी ऊँची फीस लेते हैं कि उच्च मध्यमवर्ग के लोग भी उनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते । निर्धन रोगी तो धन के अभाव में तड़प तड़पकर मर जाता है ।

एक अच्छे डॉक्टर के लिए अच्छा वेतन होना आवश्यक है । उस का स्वभाव मृदुल होना चाहिए । डॉक्टर अपने रोगी को दिलासा और विश्वास देता है । अपनी मुस्कान से उसका कष्ट दूर करता है । डॉक्टर का दृष्टिकोण केवल पैसा बनाना ही नहीं होना चाहिए ।

जो लोग एलोपेथी के डॉक्टरों की फीस नहीं चुका सकते और महंगी औषधियां नहीं खरीद सकते, उन्हें चहिए कि वे होम्योपैथी या आयुर्वेद के डॉक्टर के पास जायें । इन डॉक्टरों की फीस कम और औषधियां कम महँगी हैं । अनेक डॉक्टर धर्मार्थ औषधालयों में रोगियों की सेवा करते हैं । वे बहुत कम वेतन लेते हैं । ऐसे डॉक्टर प्रशंसा के पात्र हैं । वे सही अर्थो में मानवता के सेवक हैं ।

Related Articles:

  • चिकित्सक या डंकटार पर निबंध / Essay on Doctor in Hindi
  • Hindi Story on an Old Woman and a Doctor (With Picture)
  • अस्पताल के एक वार्ड का दृश्य पर अनुच्छेद | Paragraph on A Scene in a Hospital Ward in Hindi
  • द्वारकानाथ कोटनिस पर निबंध | Essay on Dwarkanath Kotnis in Hindi
  • Hindi Kahani

मानव के जीवन और स्वास्थ्य पर डॉक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका पर निबंध

Essay on doctor in hindi.

  • डॉक्टर पर निबंध

हमारे जीवन मे डॉक्टर की अहम भूमिका होती है, जिस कारण से डाक्टरों को विशेष सम्मान का दर्जा दिया जाता है, तो इस पोस्ट डॉक्टर पर निबंध | Essay on Doctor in Hindi के जरिये जानेगे की डॉक्टर का हमारे जीवन मे क्या महत्व है ? डॉक्टरो की क्या उपयोगिता है | Doctor Importance in our life और साथ मे यह भी जानेगे की डॉक्टर का कर्तव्य क्या है ? उनके कार्यो को देखते हुए अच्छे डॉक्टर के गुण , डॉक्टर के कार्य क्या है, और यह भी जानेगे की किस प्रकार डॉक्टर एक समाजसेवक होता है, जो की पैसे नही बल्कि इंसानियत के लिए कार्य करता है, तो चलिये डॉक्टर पर निबंध को अब शुरू करते है। Essay on Doctor in Hindi.

Best Essay on Doctor in Hindi

जब हम बीमार होते है, या अपने आस पास कोई दुर्घटना मे घायल होता है, या किसी को कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी लगती है, तो ऐसे मे हमे सबसे पहले डॉक्टर की याद आती है, जो की डॉक्टर इन सारी परेशानियों, बीमारियो के खिलाफ लड़ता है, और इंसान को फिर से स्वस्थ्य जीवन देने मे अहम भूमिका निभाता है, जिस कारण से डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, जो की लोगो को बीमारियो से बचाता है, जिस कारण से हमारे जीवन में डॉक्टर का महत्व बहुत अधिक होता है।

प्राचीनकाल से भारत मे अनेक महान चिकित्सक हुए, जो की अपने खोजो द्वारा असाध्य रोगो का इलाज बहुत ही आसानी से कर देते है, जो की उस समय के डॉक्टर वैध्य कहलाते थे, जो की जड़ी बूटियो द्वारा आयुर्वेद की मदद से लोगो का इलाज करते थे, जो की यह आयुर्वेद परंपरा आज भी भारत मे उतना ही प्रचलित है, आज भी आयुर्वेद की मदद से अनेक रोगो का इलाज किया जाता है।

Table of Contents :-

लेकिन 19वी मे विज्ञान के बढ़ते कदम ने चिकित्सा क्षेत्र मे भी बहुत ही महत्वपूर्ण और अनेक विकास किए, जिसे आज के समय मे इसे चिकित्सा विज्ञान के नाम से जाना जाता है, विज्ञान के मदद से ही ऐसे अनेकों उपकरणो की खोज हुई है, जो की मानव शरीर मे हुए रोगो को बहुत ही आसानी से पता लगाया जाता है, जिससे इन रोगो का समय रहते ही सही ढंग से इलाज किया जा सकता है,

विज्ञान के मदद से चिकित्सा के कई प्रकार भी खोजे गए, जिनमे एलोपैथी, होमेओपैथी आदि महत्वपूर्ण है, और आज के समय मे इन सभी तरीको के इलाज पद्धति के लिए अलग अलग तरह के डॉक्टर होते है, जिनमे हर किसी की पढ़ाई और चिकित्सा के तरीके अलग अलग होते है,

जिस कारण से एक डॉक्टर, सर्जन बनने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना पड़ता है, और साथ ही डॉक्टर का कार्य बहुत ही ज़िम्मेदारी वाला कार्य होता है, जिसमे पूर्णनिष्ठा की जरूरत होती है, तभी आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकते है, जो की लोगो का इलाज पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर सकते है, इस तरह एक डॉक्टर के अच्छे गुण बहुत ही ईमानदार और कार्य के प्रति निष्ठावान होना है

और वर्तमान मे विज्ञान के बदौलत चिकित्सा क्षेत्र मे बहुत ही महत्वपूर्ण विकास हुए है, अब तो बीमारी और शरीर के अंगो के आधार पर अलग अलग तरह के डॉक्टर होते है, जिन सभी की पढ़ाई अलग अलग होती है, जो की चिकित्सा विज्ञान की अलग अलग शाखाये है।

जैसे यदि आपके आँख मे कोई समस्या है, तो आपको आंखो के डॉक्टर के पास जाना होता है, यदि कान मे कोई बीमारी, हो तो कान के डॉक्टर के पास जाना होता है, ऐसे मे हृदय, दाँत, या शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगो के आधार पर अलग अलग डॉक्टर होते है, जो सभी डॉक्टर चिकित्सा विज्ञान के अंतर्गत आते है।

  • जीवन में डॉक्टर का महत्व

Doctor Importance in Hindi

हम सभी के जीवन मे डॉक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, कोई घायल होता है, बीमार होता है, या कोई महामारी फैलती है, या मौसम के आधार पर कोई बीमारी फैलती है, इन सभी स्थितियो मे डॉक्टर इलाज करते है, विभिन्न यंत्रो की सहायता से रोगो की जांच करते है, और रोगो के आधार दवाई देते है, और रोगो को ठीक करते है, इस तरह डॉक्टर हमारे शरीर के भगवान होते है, जो की हमे रोगो से बचाकर एक नया जीवन देते है,

इस तरह डॉक्टरो का हम सभी के लिए बहुत ही महत्व है, यदि डॉक्टर नहीं होंगे तो लोग बिना इलाज के ही लोगो की जान जा सकती है, जिस कारण से डॉक्टरो के कार्यो को देखते हुए उन्हे प्राणरक्षक भी कहा जाता है।

हम सभी एक समाज मे रहते है, जिसमे पशु, पक्षी, पौधे और हम सभी रहते है, जिसमे हर किसी को कभी न कभी कोई ना कोई बीमारी जरूर लगती है, इस तरह पशु, पक्षी, पौधे और इनसानो के लिए अलग अलग डॉक्टर होते है, जिस कारण से डॉक्टर का हमारे समाज मे महत्वपूर्ण स्थान है, डॉक्टर सिर्फ रोगो से ही हमे नही बचाते, बल्कि हम स्वस्थ्य कैसे रहे, हमारा आहार कैसा हो, हमारे जीवन मे अच्छे स्वास्थ्य होने के लिए किन किन चीजों का होना जरूरी है, इन सभी के बारे मे डॉक्टर अच्छे सलाह देते है, जिस कारण से इन सभी चीजों के लिए हम सभी के लिए डॉक्टर की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है, इसलिए ये डॉक्टर हमारे समाज मे महातपूर्ण स्थान रखते है,

  • डॉक्टर का कर्तव्य

जैसा की डॉक्टर के महत्व को देखते हुए डॉक्टर के कर्तव्य बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, जिस प्रकार किसी देश की रक्षा सिपाही और सेना करती है, ठीक उसी प्रकार हमारे शरीर की रोगो से सुरक्षा डॉक्टर करते है,

डॉक्टर इस धरती पर एक भगवान के रूप मे ही माना जाता है, जो की लोगो की रोगो की पीड़ा को हर लेते है, और लोगो को होने वाली बीमारियो से बचाते है, एक डॉक्टर के सामने उसका मरीज उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, ऐसे मे डॉक्टर का कर्तव्य बन जाता है, वह किसी तरह भी अपने मरीज की जान बचाए और उसे पीड़ा से मुक्त करे,

डॉक्टर की मुस्कान लोगो के लिए दवाई का काम करता है, कोई भी मरीज पीड़ा से कराहते हुए डॉक्टर के पास जाता है, लेकिन डॉक्टर अपने मुस्कान और हिम्मत बढ़ाने से लोगो की आधी पीड़ा ऐसे ही कम हो जाती है,

इस तरह डॉक्टर के कार्य उन्हे महान बनाते है, एक अच्छा डॉक्टर पैसो को बाद मे देखता है, पहले वह लोगो की जान बचाने के लिए सबसे पहले सोचता है, और अपने मरीज की जान को बचाने को सबसे पहला अपना कर्तव्य मानता है। जिस कारण डॉक्टर को बहुत ही परोपकारी माना जाता है, एक अच्छे डॉक्टर का भी यही गुण होता है, की उसके अंदर परोपकार की भावना कूट कूट कर भरी होती है,

डॉक्टर की मानवता के प्रति उनकी परोपकार की भावना को देखते हुए हमारे देश भारत मे प्रतिवर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर के सम्मान मे डॉक्टर डे | Doctor Day मनाया जाता है।

  • डॉक्टर डे स्लोगन नारे
  • आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने
  • फ़िटनेस ट्रेनर कैसे बने

डॉक्टर का हमारे जीवन मे क्या महत्व है

तो ऐसे मे आप समझ गए होंगे की छोटी से छोटी बीमारियो को दूर करने के लिए हम सभी को डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती है। डॉक्टर भले ही भूखे प्यासे रह जाते है, लेकिन कभी भी वे अपने मरीज को सिरियस हालत मे नही छोड्ते है, वे अपने मरीज के जीवन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते है। और रोगो से मरीज को बचा लेते है। इस तरह डॉक्टर का हमारे जीवन मे बहुत ही अधिक महत्व है।

अच्छे डॉक्टर के गुण

वर्तमान हालात को देखते हुए यहा कहा जा सकता है, भ्रष्टाचार रूपी दानव से डॉक्टर का पेशा भी अछूता नही रहा है, जहा पहले डॉक्टर निस्वार्थ अपने मरीज की सेवा करते थे, लेकिन अब डॉक्टर एक ऐसा पेशा बन गया है, जिसमे लोग इंसानियत की भावना को छोडकर पैसे कमाने के बारे मे सोचने लगे है, जिस कारण से कई घटनाओ के देखते हुए डॉक्टरी की पेशा भी बदनाम हो गयी है,

लेकिन जहा बुराई होती है, उससे कही ज्यादा अच्छाई भी होती है, आज भी हमारे समाज मे ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते है, तो ऐसे मे आप सोंच रहे होंगे की एक अच्छे डॉक्टर में कौन कौन से गुण होने चाहिए ? तो अच्छे डॉक्टर होने के लिए डॉक्टर की सोच आशावादी और इनसनीयत की भलाई की सोच वाली होनी चाहिए, यदि डॉक्टर ईमानदार होते है तो निश्चित ही ऐसे डॉक्टर निस्वार्थ अपनी सेवा देते है, लोगो की जान बचाते है, जीवन को रोगो से रक्षा करते है, रोगो की पीड़ा से हार मान चुके लोगो मे आशा की किरण जगा देते है।

निष्कर्ष :-

डॉक्टर के कार्यो को देखते हुए उनको सही ढंग से सम्मानित किया जाना चाहिए, और सरकारो को भी यह प्रयास करना चाहिए की डॉक्टर को कभी भी कोई आर्थिक समस्या नही आए, जिसे एक डॉक्टर कभी भी ईमानदारी की मार्ग से भटके नही और ऐसे ही लोगो की जान बचाने हुए डॉक्टर हमेसा प्रयासरत रहे।

  • कैंसर डे पर नारे
  • कैंसर डे पर स्टेटस
  • मलेरिया और डेंगू रोग क्या है
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे स्लोगन
  • स्वच्छता ही सेवा पर निबन्ध
  • स्वास्थ्य पर 75 अनमोल विचार नारे
  • Doctor Importance in our life
  • एक अच्छे डॉक्टर में कौन कौन से गुण होने चाहिए?
  • डॉक्टर एक समाजसेवक
  • डॉक्टर का कर्तव्य क्या है
  • डॉक्टर के अच्छे गुण
  • डॉक्टर पर निबंध हिन्दी मे

भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर निबंध

प्रकाश के पर्व दीवाली पर निबंध, स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त पर दस लाइन का निबंध, मंकीपाक्स वायरस रोग के लक्षण बचाव और उपचार की पूरी जानकारी, leave a reply cancel reply.

  • Privacy Policy
  • Education Diary
  • Advertising
  • Privacy Policy

Class Notes NCERT Solutions for CBSE Students

डॉक्टर पर निबंध Hindi Essay on Doctor

डॉक्टर पर निबंध: Hindi essay on Importance of Doctors

admin September 19, 2017 Essays in Hindi 10,959 Views

डॉक्टर का कार्य रोगों का निदान करना है। जब भी हम बीमार पड़ते हैं, हमें डॉक्टर की शरण लेनी पड़ती है। बुखार से लेकर गंभीर रोगों में डॉक्टर ही हमारी पीड़ा दूर करता है।

सामान्य रोगों में कोई भी डॉक्टर इलाज कर लेता है, पर दुर्घटना होने पर गुर्दे खराब हाने पर, नेत्र ज्योति नष्ट होने पर हमें शल्य चिकित्सक का ही सहारा लेना पड़ता है। डॉक्टर ऑपेरशन के द्वारा ही हमें नव जीवन प्रदान करता है। टी.बी., पक्षधात, हृदय रोग, कैंसर आदि बीमारियाँ डॉक्टर ही बड़े प्रयत्न से ठीक कर पाता है।

डॉक्टरों का जीवन सेवा और साधना का होता है। कई बार ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को कई-कई घंटे काम करना पड़ता है। वह आराम से सो भी नहीं पाता। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को कई-कई घंटे रोगियों को देखना पड़ता है। रोगी की स्थिति गंभीर होने पर उनकी रात में कई-कई बार जाँच करनी पड़ती है। डॉक्टर मनुष्य को जीवन-दान दे कर उस पर उपकार करता है।

आज का युग पैसे का युग है। आज डॉक्टर भी अधिकाधिक पैसे कमाना चाहता है। अनेकडॉक्टर इतनी ऊँची फीस लेते हैं कि उच्च मध्यमवर्ग के लोग भी उनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते। निर्धन रोगी तो धन के अभाव में तड़प तड़पकर मर जाता है।

  • Stumbleupon

Tags Easy Hindi Essays Essays for NCERT Syllabus Essays in Hindi Language Hindi Essays for 10 Class Students Hindi Essays for 11 Class Students Hindi Essays for 12 Class Students Hindi Essays for 5 Class Students Hindi Essays for 6 Class Students Hindi Essays for 7 Class Students Hindi Essays for 8 Class Students Hindi Essays for 9 Class Students Hindi Essays for CBSE Students Hindi Essays for NCERT Students Hindi Essays in Easy Language Popular Hindi Essays for CBSE Students Short Hindi Essays

Related Articles

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर निबंध: सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर हिंदी निबंध विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

August 13, 2024

पिता दिवस पर निबंध: फादर्स डे पर 10 लाइन, पिता दिवस का इतिहास, महत्व

पिता दिवस पर निबंध: फादर्स डे पर 10 लाइन, पिता दिवस का इतिहास, महत्व

June 16, 2024

समुद्र पर हिंदी निबंध

समुद्र पर हिंदी निबंध स्कूली छात्र और छात्राओं के लिए

June 7, 2024

राम नवमी पर हिंदी निबंध

राम नवमी पर हिंदी निबंध स्कूली छात्र और छात्राओं के लिए

April 16, 2024

गुड़ी पड़वा पर हिन्दी निबंध

गुड़ी पड़वा पर हिन्दी निबंध आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

April 8, 2024

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: ईस्टर ईसाइयों का सबसे बड़ा पर्व है। महाप्रभु ईसा मसीह …

Support Me India

हमारे जीवन में डॉक्टर का महत्व – Doctor Importance in Hindi

डॉक्टर का महत्व: एक डॉक्टर बीमार और घायल लोगों को ठीक करने के लिए चिकित्सा और उपचार में योग्य व्यक्ति होता है। एक डॉक्टर एक भगवान की तरह होता है क्योंकि वह कई बीमारियों से लोगों को बचाता है। डॉक्टरों के पास शरीर की समस्याओं का शीघ्र निदान करने के लिए विशेष उपकरण होते हैं। एक अच्छा डॉक्टर सेवा को प्राथमिकता देता है, पैसे को नहीं। Doctor Importance in our life.

Doctor importance in hindi

एक डॉक्टर को आमतौर पर नर्स और एक कंपाउंडर से सहायता मिलती है। हम भारत में हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाते हैं। डॉक्टर एक ऐसा व्यक्ति है जो मानव स्वास्थ्य को स्वस्थ स्थिति में रखने में मदद करता है।

मनुष्यों, जानवरों और पौधों की विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टरों के विभिन्न क्षेत्र हैं। कई बीमारियाँ हैं। केवल डॉक्टर ही उन बीमारियों से लड़ते हैं और संक्रमित लोगों का इलाज करते हैं।

हमारे समाज में डॉक्टरों का महत्वपूर्ण स्थान है। हम और हमारे समाज के लिए डॉक्टर्स बहुत महत्व रखते हैं। डॉक्टर न केवल बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि रोगियों को आहार, स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में सलाह भी देते हैं।

डॉक्टर का महत्व – Doctor Importance in Hindi (Essay on Importance of Doctor in Hindi)

Doctors Day 2024: Doctor importance in hindi, Importance of doctor in hindi, Essay on doctor in hindi, Importance of doctors in society, Importance of doctor in our life.

डॉक्टर समाज का बहुत उपयोगी सदस्य है। वह हमारी बीमारी का इलाज करता है। वह हमारी बीमारी के कारण के बारे में पता लगाता है। फिर वह हमें दवाएँ देता है, वह हमें ठीक करता है। डॉक्टर बहुत व्यस्त जीवन जीते हैं। उनके पास काम के कोई निश्चित घंटे नहीं हैं।

आपातकालीन स्थिति में, उन्हें आधी रात को भी रोगियों का दौरा करना पड़ता है। वह पर्याप्त आराम नहीं करते हैं और पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं। गाँव के डॉक्टर कई कठिनाइयों का सामना करते हैं। कभी-कभी कोई दवा उपलब्ध नहीं होती है लेकिन फिर भी वह रोगी के जीवन को बचाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं।

डॉक्टर रोगी से प्यार करता है। वह हमेशा मुस्कुराता और मंथन करता है। वह नरम लहजे में बोलता है। लोगों में डॉक्टरों की आस्था है। डॉक्टर शैक्षणिक शीर्षक है जो किसी की योग्यता का प्रतिनिधित्व करता है। डॉक्टर का मतलब है, बीमार लोगों के इलाज के लिए एक योग्य व्यक्ति।

डॉक्टर हमारे जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। डॉक्टर एक महान पेशा है। वे बहुत मेहनती और विनम्र हैं। वे अपने काम के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं। वे सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, दंत चिकित्सक आदि जैसे विभिन्न प्रकारों में हैं।

डॉक्टर हमेशा मरीजों की बीमारियों का इलाज करने की कोशिश करते हैं और वे हमेशा हमारे स्वास्थ्य के लिए वास्तविक सलाह देते हैं। वे मानसिक रूप से भी अपने रोगियों का समर्थन करते हैं। डॉक्टरों को उनके गले से स्टेथोस्कोप लटकाते हुए देखा गया है।

वे हमेशा आपात स्थिति के लिए उपलब्ध रहते हैं। नर्स भी डॉक्टरों की सहायता करती हैं। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए डॉक्टरों के शुक्रगुजार हैं। डॉक्टरों को भगवान के बाद जीवनदाता माना जाता है। इसलिए हमें हमेशा डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए।

एक डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो दूसरों की पीड़ा को खत्म करता है। वह डॉक्टर ही होता जो लोगों को रोगों से बचाता है। एक डॉक्टर दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए पुरे जीवन संघर्ष करता है। एक अच्छा डॉक्टर मानवता के दर्द का अनुभव करता है। हर एक समाज के लिए डॉक्टर आवश्यक होता है।

हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए हमें डॉक्टर की सहायता की आवश्यकता होती है। ऐसे डॉक्टर जो अपने पेशे के प्रति वफादार होते हैं उन्हें समाज में हर जगह सम्मान की नजरों से देखा जाता है।

जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। डॉक्टर के बिना छोटी से छोटी बीमारियों का समाधान संभव नहीं हैं। डॉक्टर के कारण ही आज हम इतनी बीमारियों से घिरे होने के बावजूद स्वस्थ है। डॉक्टर अपनी कड़ी मेहनत और परोपकारी के कारण दुनिया भर में जाने जाते हैं।

इनके योग्यदान के लिए इन्हें धन्यवाद देने और सम्मानित करने के लिए डॉक्टर दिवस भी मनाया जाता है ताकि डॉक्टर गर्व महसूस कर सके। डॉक्टर को समाज में ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। पुराने समय में डॉक्टर को वैद कहा जाता था। हम सभी को डॉक्टर्स का सम्मान करना चाहिए।

डॉक्टर हमारे समाज का एक आवश्यक तत्व है। एक डॉक्टर का कर्तव्य है कि वह बीमार लोगों का इलाज करे और उनकी देखभाल करे। किसी भी डॉक्टर में मानवता की सेवा करने का इरादा होना चाहिए। डॉक्टर एक ऐसा प्रोफेशन है जो समाज में बहुत अधिक सम्मान अर्जित करता है।

कई अन्य व्यवसायों के विपरीत, एक डॉक्टर विभिन्न धर्मों और जातियों से संबंधित लोगों का इलाज करता है। एक अच्छा डॉक्टर कभी भी अपने रोगियों के बीच भेदभाव नहीं करता और न ही कभी रोगी को उनके धर्म, जाति को महसूस करने देता है।

अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग डॉक्टर होते हैं। जैसे, शारीरिक बीमारियों का इलाज करने वालों को चिकित्सक कहा जाता है जबकि मानसिक रोग का इलाग करने वाले को मनोचिकित्सक कहा जाता है। जो हमारे दातों को ठीक करता है उसे डेंटिस्ट कहा जाता है, जो सर्जरी करता है उसे सर्जन कहा जाता है। जो ह्र्दय की समस्याओं का निदान करता है उसे कार्डियोलॉजिस्ट कहा जाता है। कई सारी बीमारियाँ हैं और प्रत्येक के लिए एक स्पेशल डॉक्टर होता है।

एक डॉक्टर एक नियमित जीवन जीता है। वह सुबह जल्दी उठता है, क्लिनिक या अस्पताल जाता है, दिन भर काम करता है, शाम को घर लौटता है। जब कोई इमरजेंसी होती हैं तो कभी-कभी एक डॉक्टर रात में भी ड्यूटी करता है।

हम कह सकते हैं कि एक डॉक्टर का जीवन बहुत कठिन होता है। चाहे दिन हो या रात एक डॉक्टर अपने मरीज को राहत और आराम देने के लिए हर समय सक्रिय रहता है। इस तरह की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वे कभी बीमार नहीं पड़ते।

एक अच्छा डॉक्टर वह है जो अपने जरूरी कामों की परवाह किए बिना एक मरीज की सेवा और उपचार करता है। डॉक्टर बीमार लोगों के अछे दोस्त होते हैं। वे मरीज के साथ विनम्रता से बात करते हैं।

एक डॉक्टर हमेशा अपने मरीज को सहज और तनावमुक्त रखने की कोशिश करता है। उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और वह अपने रोगी के साथ बहुत नरम व्यवहार करता है। डॉक्टर बहुत आवश्यक है, वे बीमार लोगों के लिए ईश्वर के बाद एक ईश्वर हैं।

एक डॉक्टर बहुत से लोगों की जान बचाता है। अगर डॉक्टर न होते तो कई लोग बीमारियों के कारण मर जाते। केवल एक डॉक्टर ही किसी बीमारी या मानव शरीर में होने वाले दर्द को समझ सकता है।

डॉक्टर अपना पूरा जीवन बीमारियों के बारे में पढ़ाई करने और समझने में बीता देते हैं। केवल डॉक्टर के पास जीवन को बचाने के लिए उचित कौशल और उपचार होता है।

जब हम बीमार होते हैं तो केवल डॉक्टर हमारा इलाज करते हैं, वहीँ हमें स्वस्थ और मजबूत रहने के लिए उत्पादक तरीके बताते हैं। डॉक्टर काफी हद तक जिंदगी जीने में हमारी मदद करते हैं।

हमें उनका यह एहसान भूलना नहीं चाहिए। हमारे जीवन में डॉक्टरों की भूमिका और महत्त्व वर्तमान महामारी के दौरान सबसे अधिक मूल्यवान रहा है।

डॉक्टरों ने हमेशा व्यक्तियों और समाज के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मानव स्वास्थ्य में डॉक्टर का योगदान तुलना से परे है क्योंकि डॉक्टर न केवल जिंदगी बचाते हैं बल्कि वे रोगियों के दर्द को कम करने, बीमारी से जल्दी उबरने और रोगी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें:

  • हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व

एक डॉक्टर अपने व्यापाक ज्ञान का उपयोग करके रोगी द्वारा सामना की गई चिकत्सा समस्या की पहचान करता है, फिर उसे ठीक करने के लिए अपने कौशल का उपयोग करता है। हमें अपने देश में मौजूद प्रतिभाशाली चिकित्सा पेशेवरों पर गर्व होना चाहिए। डॉक्टर हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Posts

How to Become an IRCTC Agent

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

I need help with ...

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

डॉक्टर एक समाज सेवक हिंदी निबंध | Doctor Ek Samaj Sevak Essay In Hindi

प्रिय विद्यार्थियों आज के विषय Doctor Ek Samaj Sevak Essay In Hindi में आपके लिए Doctor – चिकित्सक एक समाज सेवक पर हिंदी भाषा में जानकारी से भरा हिंदी एस्से निबंध लेकर आया हूँ.

इस Doctor Hindi Essay में हम जानेगे कि किस तरह डॉक्टर समाज सेवा के रूप में अपना कर्तव्य अदा करते हैं.

Doctor Ek Samaj Sevak Essay In Hindi

डॉक्टर एक समाज सेवक हिंदी निबंध | Doctor Ek Samaj Sevak Essay In Hindi

बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे डॉक्टर बने और लोगों की सेवा कर सके, ऐसे ही विषय को लेकर प्रस्तुत किया गया यह हिंदी निबंध स्टूडेंट्स अपनी कक्षा के हिसाब से इसका उपयोग कर सकते हैं. 

Doctor Ek Samaj Sevak Essay In Hindi या  Essay on Doctor in Hindi के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं.

डॉक्टर एक समाजसेवक हिंदी निबंध 250 शब्दों में

अनेकों व्यवसाय ऐसे होते है जिनसे बड़ी पूंजी पैदा की जा सकती हैं. कुछ लोग ऐसे पेशों को ही चुनते हैं. मगर सेवा भावी स्वभाव के व्यक्ति अपने ही समाज की सेवा से जुड़े व्यवसाय में अपना करियर बनाते हैं जैसे कि एक चिकित्सक.

भले ही वह राजकीय या निजी सेवा देता हो परन्तु समाज के प्रति उनका योगदान बहुमूल्य होता हैं. जब कभी महामारी का प्रकोप होता है तो ये डोक्टर ही हमारी जान बचाने के लिए सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़े होते हैं.

कठिन परीक्षाओ को ऊतिर्ण करने के पश्चात एक चिकित्सक बनने का स्वप्न पूरा होता हैं. लोगों के दुःख दर्द के प्रति संवेदना रखने वाले कोमल ह्रदय का व्यक्ति डॉक्टर बनकर समाज सेवा के कार्य को अपनाता हैं.

कोरोना की महामारी में हम सभी ने इनका सेवाभाव देखा हैं. अपनी जान, परिवार की परवाह किये बगैर रोगियों के उपचार के लिए दिन रात अपनी सेवाएं देते रहे.

जब कभी हमारा स्वास्थ्य खराब होता है तब हमें चिकित्सक के पास जाना पड़ता हैं इसके अलावा प्रसव और दुर्घटनाओं के समय में भी चिकित्सक अपने आपातकालीन सेवाएं देकर समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करते हैं.

बहुत से ऐसे चिकित्सक होते है जो केवल लोगों के स्वस्थ करने के लिए अपनी सेवाएं पूरी होने के बाद भी इस कार्य में लगे रहते हैं. भले ही एक डॉक्टर मरे हुए इंसान को जीवित नहीं कर सकता हो, मगर मरने की दहलीज पर खड़े मरीज की जान जरुर बचा लेता हैं.

इस तरह एक जीवन में वह सैकड़ों हजारों लोगों के जीवन की रक्षा करता हैं. इससे बढ़कर भला समाज सेवा का क्या तरीका हो सकता हैं.

डॉक्टर एक समाज सेवक निबंध 500 शब्दों में

स्वास्थ्य मनुष्य का अमूल्य धन होता है, इसकी रक्षा की जिम्मेदारी व्यक्ति की होती है. परन्तु स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उसे चिकित्सक की सहायता लेनी पड़ती हैं. चिकित्सक उसे उचित दवा और सलाह देता है. चिकित्सक के निर्देशों के पालन से व्यक्ति धीरे धीरे स्वस्थ होने लगता है.

हमारा समाज सभी व्यवसायों से जुड़े लोगों का सम्मान करता है जिसमें डॉक्टर भी एक हैं उसे समाज में एक समाज सेवक का दर्जा दिया जाता हैं.

वह अपने कार्य में नित्य लोगों को रोगों से बचाकर एक नया जीवन देता हैं. समाज में स्वास्थ्य तथा खान पान के प्रति जाग्रति लाने का कार्य इन चिकित्सकों द्वारा ही किया जाता हैं.

वह अपनी चिकित्सा पद्धति का पूर्ण ज्ञान रखने वाला होता है दवाई देने के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी कई सलाह भी देता है जिससे रोगी जल्द ही ठीक होने लगता हैं.

व्यक्ति के स्वस्थ रहने में डॉक्टर की अहम भूमिका होती है. वह उन्हें नित्य खान पान तथा उचित दिनचर्या के बारे में अवगत करवाता हैं, जिससे वह रोगों से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवन जी सके.

यह तो सत्य ही है कि डॉक्टर का व्यवसाय बड़ा ही पवित्र हुआ करता है, पहले तो लोग यहाँ तक कहते थे कि डॉक्टर केवल सेवा करने के लिए होता हैं न कि पैसे कमाने के लिए.

मैंने कई ऐसे डॉक्टरों के विषय में सुन रखा हैं जिन्होंने मानव सेवा में अपना सारा जीवन लगा दिया तथा मरीजों को इसलिए नहीं मरने दिया क्योंकि उसके पास फीस देने या दवाई खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, धन्य हैं ऐसे डॉक्टर, यदि मैं डॉक्टर होता तो मैं भी ऐसा करने का प्रयत्न करता.

सामान्यतया मैंने ऐसा पढ़ा और सुना है कि दूर दराज के देहातों में डॉक्टर सेवा का बड़ा अभाव है, जहाँ तरह तरह की बीमारियाँ फैलती रहती है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग बिना दवा के कारण मर जताए हैं.

वहां देहातों में डॉक्टरों के स्थान पर नीम हकीमों का बोलबाला है. या फिर झाड़ फूक करने वाले ओझा लोग बीमारी का ईलाज करते हैं.

ये नीम हकीम तथा ओझा लोग देहाती लोगों को जो अशिक्षित अनपढ़ तथा गरीब लोग होते है उन्हें उल्लू बनाकर दोनों हाथों से लुटते हैं. और अपनी अज्ञानता से उनकी जान तक ले लेते हैं.

यदि मैं डॉक्टर होता तो आवश्यकता पड़ने पर ऐसे ही देहातों में जाकर वहां के निवासियों की तरह तरह की बीमारियों से रक्षा करता. साथ ही साथ उनको नीम हकीमों तथा ओझाओं से भी छुटकारा दिलाने का प्रयत्न करता.

आज के युग में प्रायः डॉक्टर अपने लिए धन सम्पति जुटाने लगे है, इसके लिए वे शहरों में रहकर बेचारे रोगियों को दोनों हाथों से लूटना आरम्भ कर देते हैं जो डॉक्टर पेशे पर एक बदनुमा दाग हैं.

ऐसा नहीं हैं कि हमें अपने और परिवार के लिए सुख सम्पति सुख सुविधाओं की आवश्यकता नहीं होती है. सभी को इसकी आवश्यकता होती हैं इसलिए मैं भी धन सम्पति इकट्ठा करता परन्तु सच्ची सेवा द्वारा मानव जाति को स्वस्थ रखना मेरे जीवन का ध्येय होता. यही डॉक्टरी पेशे की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Lines on Doctor in Hindi | डॉक्टर पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on Doctor in Hindi for students and kids for classes 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. हिंदी में डॉक्टर पर 10 वाक्य | पंक्तियाँ, Short Essay on Doctor in Hindi 10 lines.

10 Lines on Doctor in Hindi Essay | डॉक्टर पर 10 लाइन निबंध

5 Lines on Doctor in Hindi | डॉक्टर पर 5 वाक्य

1. डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो रोगों का इलाज कर मनुष्य की रक्षा करता है।

2. डॉक्टर अपना पूरा जीवन इंसानियत को संमर्पित कर देते है।

3. डॉक्टरों का जीवन सेवा और साधना का होता है।

4. डॉक्टर का स्थान समाज में सम्मानजनक है।

5. डॉक्टर सही अर्थ में मानवता के सेवक हैं।

जरूर पढ़े-

10 Lines on Fit India movement in Hindi

10 Lines on World Mental Health Day in Hindi

10 Sentences about Doctor in Hindi | डॉक्टर पर 10 लाइन 

1. डॉक्टर का आज के समय मे बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान हैं ।

2. डॉक्टर सभी बीमारी का इलाज करते है।

3. ये हमे स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी देते है।

4. डॉक्टर को जीवन रक्षक भी कहा जाता है।

5. डॉक्टर को हिंदी भाषा में चिकित्सक कहा जाता है।

6. डॉक्टर रोगियों का इलाज हस्पताल या क्लिनिक मे करते है।

7. डॉक्टर रोगियों को उचित सलाह देते है और उनका उपचार करते है।

8. डॉक्टर के पास सहायता के लिए नर्स और कंपाउंडर होता है।

9. इंसान और जानवरो के डॉक्टर अलग-अलग होते है।

10. भारत मे प्रति वर्ष एक जुलाई को डॉक्टर दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

10 Lines on Teacher in Hindi

10 Lines on My Favourite Teacher in Hindi

10 Lines on Doctor in Hindi Essay for Childrens | डॉक्टर पर 10 लाइन

1. डॉक्टरों को हमारे समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है।

2. डॉक्टर का दूसरा नाम जीवन रक्षक होता है।

3. डॉक्टर सफेद रंग का कोट पहनते हैं और साथ ही गले में “स्टेथोस्कोप” तांगते है।

4. डॉक्टर अस्तपताल या क्लिनिक में अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर बीमार लोगों का इलाज़ करते हैं।

5. डॉक्टर का आधे से ज्यादा जिवन पढाई करने में और रोगियों कि सेवा करने में जाता है।

6. हम लोग डॉक्टर को सम्मान देने के लिए 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस भी बनाते हैं।

7. डॉक्टर के बिना हम लोग ज्यादा दिन तक नहीं जी सकते क्योंकि डॉक्टर ही हमारे सारे बीमारियों का इलाज करते है।

8. डॉक्टर कई प्रकार के होते हैं, जैसे दांतों के लिए डेंटिस्ट, मानसिक बिमारियों के लिए मनोचिकित्सक इत्यादि।

9. एक ईमानदार डॉक्टर कम से कम पैसे में भी एक बीमार इंसान की सारी बीमारियों का इलाज करदेता हैं।

10. डॉक्टर के बिना हमारा जीवन ठीक वैसा ही है, जैसे कोविद की वैक्सीन के बिना एक इंसान का जीवन।

इस लेख के माध्यम से हमने Ten lines on Doctor in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Doctor ke bare mein 10 line lines on Doctor in hindi Doctor par lines

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉक्टर दिवस पर निबंध (डॉक्टर्स डे) Essay on Doctors Day in Hindi

इस लेख में आप डॉक्टर दिवस पर निबंध (डॉक्टर्स डे) Essay on Doctors Day in Hindi पढ़ेंगे। इसमें डॉक्टर्स डे क्या है?, इतिहास, महत्व, कैसे मनाया जाता है?, उत्सव के विषय में पूरी जानकारी दी गई है।

Table of Content

जब तक आप बीमार या घायल नहीं हो जाते – चिकित्सक कितने महत्वपूर्ण, कीमती और आवश्यक सक्षम चिकित्सक हैं यह हमें समझ नहीं आता है। ‘डॉक्टर्स डे’ मेहनती डॉक्टरों पर ध्यान केंद्रित करता है और हमें आग्रह करता है कि वे ऐसे ही हमारे लिए काम करें, उनकी करुणा, और दवा का असर हमारे स्वसत्य को ठीक करने में लगा रहे।

डॉक्टर्स डे कब मनाया जाता है? When Doctors Day is Celebrated?

हालांकि विभिन्न कारकों के कारण हाल के दिनों में डॉक्टर और एक रोगीयों  के बीच रिश्ते बिगड़ते नज़र आ रहे हैं क्योंकि विभिन्न माध्यमों से चिकित्सा संबंधी जानकारी के बारे में ग़लत तरीके से गलत जानकारी दी जा रही हैं।

डॉ बिधान चंद्र रॉय कौन थे? Who Was Dr. Bidhan Chandra Roy?

उन्होंने 1901 में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। डॉ बीसी रॉय भारत में अपनी चिकित्सा शिक्षा समाप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए थोड़े से पैसे पकड़े और भारत छोड़ गए।

करीब 30 आवेदनों के बाद दस्तावेजों के मुताबिक डॉ बीसी रॉय को स्वीकार कर लिया गया। वह केवल दो वर्षों में रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के सदस्य और रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन के एक साथी बन गए।

गांधीजी ने दवाओं को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे भारत में निर्मित नहीं थीं। जब डॉ. बी.सी. राय ने गांधीजी से दवाएँ लेने को कहा, तो उन्होंने कहा,

“मैं आपकी सलाह का पालन क्यों करूं? क्या आप मेरे 40 करोड़ देशवासियों को स्वतंत्र मानते हैं?” डॉक्टर ने जवाब दिया “नहीं, गांधीजी, मैं हर मरीज का मुफ्त इलाज नहीं कर सकता। लेकिन मैं यहां मोहनदास करमचंद गांधी का इलाज करने के लिए नहीं आया, बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति के इलाज के लिए आया हूं जो मेरे देश के 40 करोड़ लोगों का प्रतीक है।”

उन्होंने एक महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया था। भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे महान कार्य करने के कारण ही राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर भारत में उन्हें हृदय व सम्मान से याद किया जाता है।

डॉक्टर दिवस का इतिहास History of Doctors Day in Hindi

बाद में 1990 में कांग्रेस और प्रबंधकारिणी समिति ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की स्थापना के लिए स्वीकृति दी। 30 मार्च को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में घोषित किया गया और राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस पर हस्ताक्षर किए।

भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस Doctor Day Celebration in India

डॉक्टर का दिवस भी लाल कार्नेशन का प्रतीक है। क्योंकि फूलों के रंग जो कि प्रेम, धर्मार्थ, बलिदान, बहादुरी और साहस आदि दर्शाते है, ये सभी मेडिकल प्रोफेशन और उनके द्वारा दिए जाने वाले योगदान के समानार्थी हैं।

डॉक्टर दिवस का महत्व Importance of Doctor Day in Hindi

इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के बहुत सारे कारण हैं। सभी डॉक्टर मानवता की सेवा करने और उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के महान आदर्शों के साथ अपना पेशेवर जीवन शुरू करते हैं; हालांकि कुछ चिकित्सक इन विचारों की दृष्टि पर खरे नहीं उतरते हैं और भ्रष्ट और अनैतिकता का रास्ता अपना लेते है।

लगभग सभी लोगों को जीवन में कई बार डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है और हम उनकी दक्षता और उनके द्वारा दी गई सेवा पर निर्भर होते हैं। हमारी बीमारी के समय डॉक्टर हमारे लिये भगवान के समान होता है।

हर बार जब हम अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल हो जाते हैं और हमारी एक भूल होती है, तो हम डॉक्टरों के खिलाफ विरोध करने लगते हैं। इस तरह की घटनाओं के लिए वैकल्पिक रूप से जब हमें अपना आभार दिखाने के लिए हमें एक दिन मिला है, तो हमें उन डॉक्टरों को पेशे के प्रति अपने समर्पण भाव को नि:संकोच दर्शाना चाहिए।

विश्व में डॉक्टर दिवस समारोह Doctors Day Celebration Worldwide in Hindi

आम तौर पर देश के अधिकांश हिस्सों में डॉक्टरों के योगदान के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड और फूलों के गुलदस्ते दिए जाते है। इसके अलावा वे एक साथ मिलते हैं जहां चिकित्सा पेशेवरों को अपने अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है और कुशल डॉक्टरों को सम्मानित किया जाता है।

essay on specialist in hindi

Similar Posts

विश्व स्वास्थ्य दिवस निबंध essay on world health day in hindi, गर्मी की छुट्टी पर निबंध essay on summer vacation in hindi, शीत ऋतु पर निबंध हिन्दी में essay on winter season in hindi, करवा चौथ व्रत कथा, महत्व व पूजा विधि karva chauth festival essay in hindi, अक्षय तृतीया पर निबंध और महत्व akshaya tritiya essay in hindi, अनंत चतुर्दशी 2020 anant chaturdashi date, puja vidhi, vrat katha in hindi, leave a reply cancel reply.

Hindi Yatra

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना

दोस्तो आज हमने Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi  लिखा है मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है। मैंने अपने जीवन का लक्ष्य Doctor बनना चुना है क्योंकि डॉक्टर बनकर मैं वह काम कर सकता हूं जो एक साधारण इंसान नहीं कर सकता।

मैं किसी व्यक्ति के प्राण बचा सकता हूं जो कि किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं डॉक्टर बन कर सभी गरीब लोगों का इलाज करना चाहता हूं ताकि हमारे देश में किसी की भी बीमारी या दुर्घटना की वजह से मृत्यु ना हो।

मैंने डॉक्टर बनने का लक्ष्य इसलिए चुना है क्योंकि हमारे देश में लाखों लोग बिना इलाज के ही मर जाते हैं क्योंकि हमारे देश में डॉक्टरों की बहुत ज्यादा कमी है। इसीलिए मैं एक अच्छा Doctor बनना चाहता हूं।

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi for All Student

मैं जब स्कूल में पढ़ता था तब हमारे शिक्षक हमें कहते थे कि जीवन में आपको कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी है अगर आप बिना लक्ष्य के जीवन जीने की कल्पना कर रहे हैं तो यह मुमकिन नहीं है क्योंकि अगर जीवन में आपका कोई लक्ष्य नहीं होगा तो आप इधर उधर भटकते रहेंगे।

और यह सही भी है क्योंकि अगर आज से ही लक्ष्य नहीं बनाएंगे तो हमें पता कैसे चलेगा कि हमें किस विषय पर तैयारी करनी है और आगे जाकर हमें क्या बनना है तो जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है।

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi

मेरे जीवन का लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर एक अच्छा और विवेकशील डॉक्टर बनू । क्योंकि मैं बचपन से देखता रहा हूं हमारे गांव में डॉक्टरों की बहुत कमी है और हमारे गांव के लोगों को शहरों में इलाज करने के लिए जाना पड़ता है जहां पर उनका खर्चा भी अधिक हो जाता है।

और पैसों की कमी की वजह से उनका इलाज नहीं हो पाता है जिस कारण रोगी को बिना इलाज कराएं ही लौटना पड़ता है। अगर किसी रोगी का इलाज नहीं हो पाए तो उसे बहुत ही आघात पहुंचता है और वह सोचता है कि वह कभी ठीक नहीं हो पाएगा इसलिए कभी-कभी तो लोग बीमारियों से परेशान होकर आत्महत्या भी कर लेते है।

इसलिए मैं नहीं चाहता कि कोई भी व्यक्ति बिना इलाज के रह जाए। मेरा मकसद डॉक्टर बनकर सिर्फ पैसा कमाना नहीं है क्योंकि अगर मुझे पैसा ही कमाना होता तो मैं डॉक्टर ना बन कर कोई बिजनेसमैन बन जाता जिससे मैं खूब सारा पैसा कमा पाता।

यह भी पढ़ें –  Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना

लेकिन कुछ डॉक्टर सिर्फ पैसा कमाने के लिए डॉक्टर बनते है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है वे डॉक्टर बनते समय जो शपथ लेते है पैसों के आगे उस शपथ को भूल जाते हैं और मरीजों को लूटने लग जाते है। हमारे देश में ज्यादातर लोग गरीब ही होते है अगर उन्हीं को लूट लिया जाएगा तो वे अपना जीवन कैसे चला पाएंगे।

क्योंकि एक गरीब व्यक्ति भी अपने जीवन में काफी कुछ करना चाहता है इसलिए वह जीवन भर पैसा जोड़ता रहता है लेकिन जब घर में कोई बीमार हो जाता है तो सारा पैसा उसी पर खर्च हो जाता है जिसके कारण वह और गरीब हो जाते है। और कुछ लोग तो कर्जा लेकर इलाज करवाते हैं इसलिए डॉक्टरो को सदभावना से ही रोगियों का इलाज करना चाहिए।

मैं चाहता हूं कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनू और अपने गांव के लोगों का इलाज करूं। मेरे जीवन का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि मैं डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करू। मैं चाहता हूं कि मैं अपने गांव में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाऊ जिसमें मैं सभी लोगों का इलाज करूं।

हमारे यहां डॉक्टर को भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता है क्योंकि जब भी कोई गंभीर बीमारी या फिर एक्सीडेंट हो जाता है तो उसको एक डॉक्टर ही सही कर सकता है। और अगर जीवन में हम किसी का जीवन बचा ले तो इससे बड़ी और क्या सेवा होगी इसीलिए मैंने अपने जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना ही रखा है।

मैंने सिर्फ Doctor बनना लक्ष्य ही नहीं रखा है इसके लिए दिन-रात प्रयत्न भी कर रहा हूं। इसीलिए मैंने विद्यालय में बायोलॉजी विषय को चुना था और अब MBBS की तैयारी कर रहा हूं जिसके लिए रोज 20 घंटे पढ़ रहा हूं। और साथ में अच्छे और महान लोगों की पुस्तकें पढ़ रहा हूं ताकि मैं लोगों को समझ पाऊं और यह भी देख पाऊं कि उन महान लोगों ने अपने जीवन को कैसे जिया और अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया।

कुछ लोग लक्ष्य तो बना लेते हैं लेकिन उसके लिए प्रयत्न नहीं करते हैं जिस कारण वे असफल हो जाते हैं और फिर कहते हैं कि लक्ष्य बनाने से कुछ नहीं होता है हमें आज तक सफलता नहीं मिली। हमें ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि यह हमेशा हमें लक्ष्य से दूर भटकाते है।

आज हमारे देश में टी.बी, शुगर, कैंसर जैसी कई बीमारियां पनप रही है जिसके कारण प्रतिदिन कई रोगियों की मौत हो जाती है इसका एक कारण यह भी है कि हमारे देश में डॉक्टरों की बहुत कमी है। और दूसरा कारण यह भी है कि लोगों के पास इन बीमारियों का इलाज कराने के लिए पैसा ही नहीं होता है।

यह भी पढ़ें –  Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Teacher in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य शिक्षक बनना

मैं चाहता हूं कि मैं एक बड़ा Doctor बनकर इन सभी बीमारियों का इलाज करू। वह भी कम पैसों में ताकि अगर कोई गरीब अपना इलाज कराना चाहे तो वह हॉस्पिटल में जाने से पहले घबराएं नहीं उसे ऐसा नहीं लगे अगर मैं डॉक्टर के पास गया तो मुझे लूट लिया जाएगा।

मैं डॉक्टर बन कर मरीजों का इलाज तो करूंगा साथ ही उनके साथ अच्छा व्यवहार भी करूंगा क्योंकि एक मरीज पहले से ही बीमारियों के चुंगल में फंसने के कारण बहुत निराश हो जाता है और ना खुश रहने लगता है इसलिए जब मैं उनके पास जाऊंगा तो खुशी से बात करूंगा जैसे कि वह मेरे परिवार के सदस्य ही हो।

क्योंकि मैंने कुछ किताबों में पढ़ा है कि अगर किसी से मुस्कुरा कर बात कर लिया जाए तो उसकी आधी बीमारी तो ऐसे ही ठीक हो जाती है। मैं चाहता हूं कि मैं यह सभी बातें अपने जीवन में उतारू और सभी लोगों में खुशियां बांटू तभी शायद मेरे डॉक्टर बनने का मकसद पूरा हो पाएगा।

मैं एक इमानदार, विवेकशील डॉक्टर बनना चाहता हूं जिसका मकसद गरीब एवं असहाय लोगों का इलाज करना होगा यही मेरे जीवन का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें –

स्वास्थ्य पर नारे – Slogan on Health in Hindi

डॉक्टर पर निबंध – Essay on Doctor in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

47 thoughts on “Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना”

dear sir/mam in this essay there are some mistakes pls correct them

we have corrected the mistakes.

thankyou for give me answer

there are many mistakes in the above essay. please read once again and correct the mistakes THANK YOU

Thank you for suggestion Kritika saroj, we are improve over article in 2 days, thank you

बहुत अच्छा बताये हैँ

प्रसंशा के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, मुकेश चौधरी

How many line it have. I want 150 lines on doctor निबंध

PRATHAM GHOSH, You should also do some hard work and write small from it.

Please give question and answer on doctor essay

which type of question, Tushar patidar.

Please write a essay on meri pehli rail yatra tirupati balaji jab me 2 varsh ki thi Please Please that’s my request

neeta gupta ji aap yah dekhe – रेल यात्रा पर निबंध – Rail Yatra Essay in Hindi

This essay was so good that I can’t tell ……very good 😁

Thank you Sonia Kathuria keep visiting hindi yatra

Why do you put full stop instead of kharipai

Hey Saanvi Thank you very much for explaining our mistake and you will be happy to know that we have rectified the mistake.

This essay is very helpful thanks

Welcome Raman Preet kaur and keep visiting hindiyatra.

So nice I like it it helps me to achieve my marks

Thank you Chehak Jindal for appreciation, keep visiting hindiyatra.

Can you make one for Cardiologist, Please.. 😊

yes why not, we will write on this topic soon.

I like this essay

Thank you Ghost rider keep visiting hindiyatra.

It helped me to gain full marks in my hindi exam❗thank u so much

Thank you Jiya Srivastva for appreciation.

Please write essay on not playing pubg…This essay was very helpful😃..

We will write it in the coming days, Thanks for your suggestion Mayank Ritwik.

Aap PlzZ Bhidbhaad bhara baajaar par nibandh likhne me MERI Kuch help Kar sakte h in 225 to 250 word

Hum jald hi Bhidbhaad bhara bazar par nibandh likhe ge

Fabulous , it is very very helpful for me for gaining full marks in essay section in my Hindi exam . Thanks a lot😃

Welcome Riya, keep visiting hindiyatra

Aje tum na mare akhi khol di

Anzer ji hame bhut khushi hui ki hamara lekh padh ke aap ko acchi shiksha mili, aise hi website par aate rahe dhanyavaad.

This essay is really a helpful one.

Thank you Aditya for appreciation.

Nice, it is very helpful for my Hindi exam to gain excellent marks in paragraph

Thank you Aastha, keep visiting our website.

It will help us. Because it’s very good and creative….

Thank you for appreciation abhishek

If it was a little short then it would help. But still it’s good!

Very beautiful essay

thank you manish for appreciation

I like it it is very good essay

Thanks Sunny singh

Leave a Comment Cancel reply

500+ विषयों पर हिंदी निबंध

विद्यार्थी जीवन में निबंध लेखन (Hindi Essay Writing) एक अहम हिस्सा है। विद्यार्थी के जीवन में हर बार ऐसे अवसर आते हैं, जहाँ पर निबन्ध लिखने को दिए जाते हैं। निबंध लेखन का कार्य हर तरह की परीक्षा में भी विशेष रूप से पूछा जाता है।

Hindi Essay Writing

यहां पर हमने अलग-अलग विषयों पर क्रमबद्ध हिंदी निबंध (hindi nibandh) लिखे है। यह निबन्ध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होंगे।

यहां पर वर्तमान विषयों पर हिंदी में निबंध (current essay topics in hindi) उपलब्ध किये है।

हिंदी निबंध (Essay Writing in Hindi)

भारत देश से जुड़े निबन्ध

पर्यावरण और पर्यावरण मुद्दों से जुड़े निबंध

महान हस्तियों पर निबन्ध

सामाजिक मुद्दों पर निबन्ध

नैतिक मूल्य पर निबंध

तकनीकी से जुड़े निबंध

शिक्षा से जुड़े निबन्ध.

पशु पक्षियों पर निबंध

त्योहारों पर निबंध

विभिन्न उत्सवों पर निबंध

स्वास्थ्य से जुड़े निबंध

प्रकृति पर निबंध

खेल पर निबंध

महत्त्व वाले निबन्ध

शहरों और राज्यों पर निबन्ध

संरक्षण पर निबन्ध.

नारी शक्ति पर निबंध

रिश्तों पर निबंध

फल और सब्जियों पर निबंध

फूलों, पौधों और पेड़ों पर निबन्ध

प्रदूषण पर निबंध, लोकोक्ति पर निबन्ध.

धरोहर पर निबन्ध

निबंध क्या है.

निबंध एक प्रकार की गद्य रचना होती है, जिसमें किसी विशेष विषय के बारे में विस्तार से वर्णन किया जाता है। निबंध के जरिये निबंध लिखने वाला व्यक्ति या लेखक अपने भावों और विचारों को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने की कोशिश करता है।

निबंध लिखने वाले व्यक्ति को उस विषय के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होने के साथ ही उसकी उस भाषा पर अच्छी पकड़ भी होना बहुत जरूरी है। सभी व्यक्तियों की अपनी अलग-अलग अभिव्यक्ति होती है। इस कारण ही हमें एक विषय पर बहुत से तरीकों में लिखे निबंध मिल जायेंगे।

निबंध की परिभाषा को आसान से शब्दों में बताये तो “किसी विशेष विषय पर भावों और विचारों को क्रमबद्ध तरीके से सुगठित, सुंदर और सुबोध भाषा में लिखी रचना को निबंध कहते हैं।”

निबन्ध लिखते समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान

  • लिखा गया निबंध बहुत ही आसान शब्दों में लिखा हो, जिससे कि पढ़ने वाले को कोई मुश्किल नहीं हो।
  • निबंध में भाव और विचार की पुनरावृत्ति नहीं करें।
  • निबंध लिखते समय उसे विभिन भागों में बाँट देना चाहिए, जिससे पढ़ने आसानी हो जाये।
  • वर्तनी शुद्ध रखे और विराम चिन्हों को सही से प्रयोग करें।
  • जिस विषय पर निबंध लिखा जा रहा है, उस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा लिखे।

इन बातों को ध्यान में रखकर आप एक बहुत ही सुंदर और अच्छा निबंध लिख सकते हैं। जब आप निबंध पूरी तरह से लिख ले तो उसके बाद आप पुनः एक बार पूरे निबंध को जरूर पढ़ लें और त्रुटी की जांच कर लें, जिससे निबंध और भी अच्छा हो जाएगा।

निबंध के अंग

निबन्ध को विशेष रूप से तीन भागों में विभाजित किया गया है:

भूमिका/प्रस्तावना

उपसंहार/निष्कर्ष.

यह निबंध का सबसे पहला भाग होता है। इससे ही निबंध की शुरुआत होती है। इसमें जिस विषय पर निबन्ध लिख रहे हैं उसके बारे में सामान्य और संक्षिप्त जानकारी दी जाती है।

इसे लिखते समय यह विशेष ध्यान रखें कि यह बहुत छोटा होने के साथ ही सारगर्भित भी हो, जिससे पाठक को पढ़ते समय आनंद की अनुभूति हो और उस निबंध को पूरा पढ़े।

यह निबंध का अगला भाग है जिसमें विषय के बारे में विस्तार से चर्चा की जाती है। इस भाग को लिखते समय आपके पास जितनी भी जानकारी उपलब्ध है, उसे क्रमबद्ध करके अलग-अलग अनुच्छेद में प्रस्तुत करना होता है।

इसमें आपका क्रम पूरी तरह से व्यवस्थित होना चाहिए। हर दूसरा अनुच्छेद पहले अनुच्छेद से सम्बंधित होना चाहिए।

यह निबंध का सबसे अंतिम भाग होता है। इस भाग तक पहुँचने से पहले पूरी चर्चा पहले के अनुच्छेदों में कर ली जाती है। यहां पर पूरी चर्चा का सारांश छोटे से रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

हमने यहां पर हिंदी निबंध संग्रह (essay writing in hindi) शेयर किया है। यहां पर सभी महत्वपूर्ण हिंदी के प्रसिद्ध निबंध उपलब्ध किये है। यहां पर हमने लगभग सभी hindi essay topics कवर करने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह hindi essay का संग्रह पसंद आएगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

500+ प्रेरणादायक लोगों की जीवनियाँ

सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण

संस्‍कृत निबंध संग्रहण

1000+ हिंदी मुहावरे (अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित)

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Essay on Doctor for Students and Children

500+ words essay on doctor.

Doctors all over the world are given the stature next to God. It happens so mostly because they are lifesavers who work tirelessly for mankind. Moreover, being a doctor is considered one of the most sought-after professions. People want their kids to become doctors and they instill this dream in them from an early age.

Essay on Doctor

Doctors have a very noble profession. In addition, they are equipped with comprehensive knowledge and devices that enable them to diagnose and treat their patients with correct procedures. Doctors require medical staffs that help them in performing their treatment. They are very proficient and have proved their importance time and again for mankind.

The Medical Scenario of India

The medical scenario in India is renowned all over the world. The doctors originating from India are reaching new heights globally abroad. However, when we talk about the medical scenario within the country, we see how it’s quite worrying.

In other words, all capable and talented doctors are moving abroad in search of better job opportunities and facilities. Therefore, we see there is a lack of doctors in the country to cater to the ever-growing population.

But if we see on the bright side, we will notice how Indian doctors are very charitable in comparison to doctors of other countries. As India has been a country of tradition, the qualities are deeply rooted in our culture. This reflects in the medical scenario of the country as well.

essay on specialist in hindi

Aside from the allopathic doctors, India also has doctors who practice Ayurvedic , Unani as well as Homeopathic system of medicine. These are very famous practices which do not have any side effects. This is so because they are completely herbal making them very popular.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

The Degradation of Doctors

Although the medical field is evolving, there are still immoral practices in the field which makes it tough for patients to get the right treatment. Corruption has not spared this field as well.

India suffers from a high illiteracy rate which results in people fooling the citizens for money. There are many wrongs and unethical medical practices prevalent in India which brings a bad name to the country.

Moreover, the greed for money has resulted in various losses of lives of patients. The hospitals diagnose the patients wrongly and give them the wrong treatment. This results in even more worse results. The public is losing its faith in the medical field and its doctors.

As a result, this impacts the reputation of the medical field. Doctors must be more responsible and vigilant with the lives of their patients. The government must provide the public with good medical facilities which can bridge this gap. In addition, we must also come together to help doctors do their job better.

{ “@context”: “https://schema.org”, “@type”: “FAQPage”, “mainEntity”: [{ “@type”: “Question”, “name”: “Why do we consider are doctors next to God?”, “acceptedAnswer”: { “@type”: “Answer”, “text”: “We give doctors the stature next to God as they save lives and help people become better through their knowledge and treatment.” } }, { “@type”: “Question”, “name”: “Why are Indian doctors moving abroad?”, “acceptedAnswer”: { “@type”: “Answer”, “text”:”Indian doctors are settling abroad as they do not find ample opportunities in the country. Lack of goof facilities is also a reason for it. Most importantly, the pay scale in foreign countries is much better than that of India.”} }] }

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

Drishti IAS

  • मासिक मैगज़ीन
  • इंटरव्यू गाइडेंस
  • ऑनलाइन कोर्स
  • कक्षा कार्यक्रम
  • दृष्टि वेब स्टोर
  • नोट्स की सूची
  • नोट्स बनाएँ
  • माय प्रोफाइल
  • माय बुकमार्क्स
  • माय प्रोग्रेस
  • पासवर्ड बदलें
  • संपादक की कलम से
  • नई वेबसाइट का लाभ कैसे उठाए?
  • डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम
  • बिगनर्स के लिये सुझाव

एचीवर्स कॉर्नर

  • टॉपर्स कॉपी
  • टॉपर्स इंटरव्यू

हमारे बारे में

  • सामान्य परिचय
  • 'दृष्टि द विज़न' संस्थान
  • दृष्टि पब्लिकेशन
  • दृष्टि मीडिया
  • प्रबंध निदेशक
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • प्रिलिम्स विश्लेषण
  • 60 Steps To Prelims
  • प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020
  • डेली एडिटोरियल टेस्ट
  • डेली करेंट टेस्ट
  • साप्ताहिक रिवीज़न
  • एन. सी. ई. आर. टी. टेस्ट
  • आर्थिक सर्वेक्षण टेस्ट
  • सीसैट टेस्ट
  • सामान्य अध्ययन टेस्ट
  • योजना एवं कुरुक्षेत्र टेस्ट
  • डाउन टू अर्थ टेस्ट
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी टेस्ट
  • सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा)
  • सीसैट (प्रारंभिक परीक्षा)
  • मुख्य परीक्षा (वर्षवार)
  • मुख्य परीक्षा (विषयानुसार)
  • 2018 प्रारंभिक परीक्षा
  • टेस्ट सीरीज़ के लिये नामांकन
  • फ्री मॉक टेस्ट
  • मुख्य परीक्षा
  • मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न
  • निबंध उपयोगी उद्धरण
  • टॉपर्स के निबंध
  • साप्ताहिक निबंध प्रतियोगिता
  • सामान्य अध्ययन
  • हिंदी साहित्य
  • दर्शनशास्त्र
  • हिंदी अनिवार्य
  • Be Mains Ready
  • 'AWAKE' : मुख्य परीक्षा-2020
  • ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ (यू.पी.एस.सी.)
  • मेन्स टेस्ट सीरीज़ (यू.पी.)
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश

टेस्ट सीरीज़

  • UPSC प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़
  • UPSC मेन्स टेस्ट सीरीज़
  • UPPCS प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़
  • UPPCS मेन्स टेस्ट सीरीज़

करेंट अफेयर्स

  • डेली न्यूज़, एडिटोरियल और प्रिलिम्स फैक्ट
  • डेली अपडेट्स के लिये सबस्क्राइब करें
  • संसद टीवी संवाद
  • आर्थिक सर्वेक्षण

दृष्टि स्पेशल्स

  • चर्चित मुद्दे
  • महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
  • मैप के माध्यम से अध्ययन
  • महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट्स की जिस्ट
  • पीआरएस कैप्सूल्स
  • एनसीईआरटी बुक्स
  • एनआईओएस स्टडी मैटिरियल
  • इग्नू स्टडी मैटिरियल
  • योजना और कुरुक्षेत्र
  • इन्फोग्राफिक्स
  • मासिक करेंट अपडेट्स संग्रह

वीडियो सेक्शन

  • मेन्स (जी.एस.) डिस्कशन
  • मेन्स (ओप्शनल) डिस्कशन
  • करेंट न्यूज़ बुलेटिन
  • मॉक इंटरव्यू
  • टॉपर्स व्यू
  • सरकारी योजनाएँ
  • ऑडियो आर्टिकल्स
  • उत्तर लेखन की रणनीति
  • कॉन्सेप्ट टॉक : डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
  • दृष्टि आईएएस के बारे में जानें

सिविल सेवा परीक्षा

  • परीक्षा का प्रारूप
  • सिविल सेवा ही क्यों?
  • सिविल सेवा परीक्षा के विषय में मिथक
  • वैकल्पिक विषय
  • परीक्षा विज्ञप्ति

essay on specialist in hindi

सहकारी संघवाद: मिथक या वास्तविकता

  • 04 Sep, 2024

नवाचार आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण का प्रमुख निर्धारक है

  • 28 Aug, 2024

हम मानव कानूनों का बहादुरी से मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन प्राकृतिक कानूनों का विरोध...

  • 29 Jul, 2024

भारत में ‘न्यू वुमन’ की कल्पना एक मिथक

  • 18 Jul, 2024

हर्ष कृतज्ञता का सबसे सरलतम रूप है

  • 11 Jul, 2024

क्या गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) ने बहुध्रुवीय विश्व में अपनी प्रासंगिकता खो दी है?

  • 05 Jul, 2024

राष्ट्र के भाग्य का स्वरूप-निर्माण उसकी कक्षाओं में होता है।

  • 28 Jun, 2024

भारत में संघ और राज्यों के बीच राजकोषीय संबंधों पर नए आर्थिक उपायों का प्रभाव।

  • 24 Jun, 2024

किसी संस्था का चरित्र चित्रण, उसके नेतृत्त्व में प्रतिबिम्बित होता है।

  • 14 Jun, 2024

भारत में अधिकतर कृषकों के लिये कृषि जीवन-निर्वाह का एक सक्षम स्रोत नहीं रही है।

  • 07 Jun, 2024

वास्तविकता आदर्शों के अनुरूप नहीं होती है, बल्कि इसकी पुष्टि करती है

  • 03 Jun, 2024

जो समाज अपने सिद्धान्तों के ऊपर अपने विशेषाधिकारों को महत्त्व देता है, वह दोनों से...

  • 24 May, 2024

अतीत मानवीय चेतना एवं मूल्यों का एक स्थायी आयाम है

  • 17 May, 2024

रूढ़िगत नैतिकता आधुनिक जीवन का मार्गदर्शक नहीं हो सकती है

  • 13 May, 2024

भारतीय सीमा विवादों का प्रबंधन - एक जटिल कार्य

  • 03 May, 2024

कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उदय: बेरोजगारी का खतरा या पुनः कौशल विकास और उच्च कौशल विकास...

  • 05 Apr, 2024

पक्षपातपूर्ण मीडिया भारत के लोकतंत्र के समक्ष एक वास्तविक खतरा है

  • 30 Mar, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की उपेक्षा भारत के पिछड़ेपन के कारण हैं

  • 19 Mar, 2024

व्यक्ति के लिये जो सर्वश्रेष्ठ है, वह आवश्यक नहीं कि समाज के लिये भी हो

  • 11 Mar, 2024

मूल्य वे नहीं जो मानवता है बल्कि वे हैं जैसा मानवता को होना चाहिये

  • 04 Mar, 2024

essay on specialist in hindi

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

Voice speed

Text translation, source text, translation results, document translation, drag and drop.

essay on specialist in hindi

Website translation

Enter a URL

Image translation

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स
  • हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें

Updated On: September 02, 2024 06:26 pm IST

निबंध किसे कहते हैं? (What is Essay?)

निबंध की परिभाषा (definition of essay in hindi).

  • निबंध के कितने अंग होते हैं 
  • निबंध कितने प्रकार का होता है (Types of Essay in …

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh)

निबंध के कितने अंग होते हैं

निबंध कितने प्रकार का होता है (types of essay in hindi ), हिंदी में निबंध (essay in hindi) लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए-.

  • निबंध लिखना शुरू करने से पहले संबंधित विषय के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर लें।
  • कोशीश करें कि विचार क्रमबद्ध रूप से लिखे जाएं और उनमे सभी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हों।
  • निबंध को सरल भाषा में लिखने का प्रयास करें और रोचक बनाएं।
  • निबंध में उपयोग किए गए शब्द छोटे और प्रभावशाली होने चाहिए।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

Related questions, what type off entrance and which syllables is required for bsc biotechnology entrance of collge.

Hi there, to apply at LPU for BSc Biotechnology you need to qualify LPUNEST. All the info pertaining to LPUNEST is on the website. LPU is one of the top ranking university with NAAC A ++ accreditaiton. GOod Luck

I was born in Telangana, permanent residence here. I studied up to grade 4 in Telangana then moved to Tirupathi , Andhra Pradesh for grades 5-9. Now in grade 10. Will I be considered local of Telangana for EAMCET if I finish 10th grade in Telangana?

Hi there, LPU is one of the top ranking university with NAAC A ++ accreditation. LPU offers over 150 programs in various disciplines. For more info you can either visit LPU website or reach out to LPU officials. GOod LUck

After paying amount challen to bank 2nd round ,can I cancel the seat.amount is refund or not

Hi there every university has a facility of refund or cancellation of admission. LPU is one of the top ranking university with NAAC A ++ accreditation. THe infrastructure, curriculum and faculty brings thousands of students from all over the globe to this university every year. GOod LUck

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi): दशहरा पर 10, 100, 200, 500 शब्दों में निबंध
  • जेएनवीएसटी रिजल्ट 2025 (JNVST Result 2025): नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं का रिजल्‍ट
  • KVS एडमिशन लिस्ट 2025 (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) की जांच कैसे चेक करें (How to Check KVS Admission List 2025): डायरेक्ट लिंक, लेटेस्ट अपडेट, स्टेप्स
  • गार्गी पुरस्कार छात्रवृत्ति 2024 योजना (Gargi Puraskar Scholarship 2024 Scheme)
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi) - सभी क्लास के लिए हिंदी में 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध लिखें
  • बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 (BPSC 69th Prelims Result 2024 in Hindi): रिजल्ट तारीख और डॉयरेक्ट लिंक

नवीनतम आर्टिकल्स

  • एफकैट शारीरिक और चिकित्सा मानक 2024 (AFCAT Physical and Medical Standards 2024)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Essay on Miracle of Science in Hindi): 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखना सीखें
  • हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi): हिंदी दिवस पर 100, 250 और 500 शब्दों में निबंध
  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 (Sainik School Admission 2025 in Hindi): परीक्षा तारीख, पात्रता और स्कूल
  • सैनिक स्कूल सिलेबस 2025 (Sainik School Syllabus 2025): विषयवार सिलेबस यहां देखें
  • अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme in Hindi) - अग्निपथ योजना अग्निवीर योग्यता, आयु सीमा, रिक्तियां, अप्लाई लिंक, सैलरी, डायरेक्ट लिंक जानें
  • शिक्षा का महत्त्व पर हिंदी में निबंध (Essay on Importance of Education in Hindi): 100 से 500 शब्दों में देखें
  • महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद टॉप 10 हाई सैलेरी वाली सरकारी नौकरियां (High Salary Government Jobs after Graduation for Females)
  • शिक्षक दिवस पर निबंध (Essay on Teachers Day in Hindi): टीचर्स डे पर 200, 500 और 1000 शब्दों में हिंदी में निबंध लिखें
  • बसंत पंचमी 2024: सरस्वती पूजा पर हिंदी में निबंध
  • हिंदी दिवस पर कविता (Poem on Hindi Diwas in Hindi)
  • अब्राहम लिंकन पर हिंदी में निबंध (Essay on Abraham Lincoln in Hindi): 250 शब्दों से 500 में निबंध लिखना सीखें
  • कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi): Covid-19 महामारी पर हिंदी में निबंध
  • दहेज़ प्रथा पर हिंदी में निबंध (Essay on Dowry System in Hindi): 100 से 500 शब्दों में कक्षा 7 से 10 के लिए
  • 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
  • क्रिसमस पर निबंध (Essay on Christmas in Hindi): 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखना सीखें
  • सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी में निबंध (Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi)
  • गाय पर हिंदी में निबंध (Essay on Cow in Hindi) - गाय पर निबंध 100, 200, 500 शब्दों में यहाँ देखें
  • मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लिखना सीखें
  • मदर्स डे पर निबंध (Mothers Day Essay in Hindi): मातृ दिवस पर हिंदी में निबंध
  • पर्यावरण दिवस पर निबंध (Essay on Environment Day in Hindi) - विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें
  • होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi): इतिहास, महत्व, 200 से 500 शब्दों में होली पर हिंदी में निबंध लिखना सीखें

ट्रेंडिंग न्यूज़

दिवाली पर निबंध (Essay on Diwali in Hindi): हिंदी में दीपावली पर निबंध कक्षा 1 से 8 तक के लिए 100, 200, 500 शब्दों में यहां देखें

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

IMAGES

  1. 10 lines on Doctor in Hindi/डॉक्टर पर 10 लाइन/Doctor's Day/Essay on Doctors in Hindi

    essay on specialist in hindi

  2. मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर Essay on my aim in life to become a doctor

    essay on specialist in hindi

  3. SOLUTION: Hindi essay writing

    essay on specialist in hindi

  4. Specialist Meaning in Hindi/Specialist का अर्थ या मतलब क्या होता है

    essay on specialist in hindi

  5. Specialist Meaning in Hindi

    essay on specialist in hindi

  6. Hindi essays in hindi language for students in 2021

    essay on specialist in hindi

VIDEO

  1. सफलता पर हिंदी में निबंध

  2. How To Craft The Best College Essays: Express Your Unique Voice

  3. Style your table with rotated headers 😏

  4. Gurukul classes basedi,Hindi specialist by dheerendra sir

  5. Proficiency Meaning in Hindi/Proficiency का अर्थ या मतलब क्या होता है

  6. Topic :cholestasis jaundice

COMMENTS

  1. डॉक्टर पर निबंध

    डॉक्टर पर निबंध (Doctor Essay in Hindi) डॉक्टर एक चिकित्सा व्यवसायी है जो स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल करता है और किसी व्यक्ति की मानसिक या शारीरिक ...

  2. मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं पर निबंध

    मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं पर निबन्ध (Why I Want to Become a Doctor Essay in Hindi) ज्यादातर बच्चों का सपना होता है कि वो एक डॉक्टर बने और इसके पीछे उनके अपने कई ...

  3. डॉक्टर पर निबंध 10 lines (Essay On Doctor in Hindi) 100, 200, 300, 500

    डॉक्टर पर निबंध 10 लाइन (Doctor Essay 10 Lines in Hindi)100 - 150 Words. 1) एक डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।. 2) डॉक्टर चिकित्सा के कई ...

  4. डॉक्टर पर निबंध

    Best Essay on Doctor in Hindi. 5 Simple Sentences About Doctor in Hindi. (1) डॉक्टर को चिकित्सक या वेद भी कहा जाता है।. (2) डॉक्टर खांसी जैसी छोटी बीमारी से लेकर दुर्गम बीमारियों का ...

  5. डॉक्टर पर निबंध

    डॉक्टर पर निबंध | Essay on Doctor in Hindi. डॉक्टर पर निबंध : एक डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो बीमार लोगों का इलाज करता है। विश्व में ऐसे बहुत कम लोग हैं ...

  6. डॉक्टर पर निबंध |Essay on Doctor in Hindi

    डॉक्टर पर निबंध |Essay on Doctor in Hindi! जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं । प्रोफेसर और इंजीनियर की भाँति ...

  7. यदि मैं डॉक्टर होता निबंध

    आज हम If I Were A Doctor Essay In Hindi में डॉक्टर बनने के काल्पनिक विषय पर आपके साथ हिंदी निबंध शेयर कर रहे हैं.स्टूडेंट्स अपनी कक्षा के हिसाब से शब्दसीमा के अनुसार एस्से ...

  8. डॉक्टर पर निबंध- Essay on Doctor in Hindi

    Essay on Doctor in Hindi. डॉक्टर पर निबंध। Essay on My Aim in Life to Become a Doctor in Hindi. डॉक्टर वह व्यक्ति होता है जो बुखार से लेकर बड़े गंभीर रोगों का इलाज कर मनुष्य की रक्षा करता है। हर ...

  9. मानव के जीवन और स्वास्थ्य पर डॉक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका पर निबंध

    हमारे जीवन मे डॉक्टर की अहम भूमिका होती है, जिस कारण से डाक्टरों को विशेष सम्मान का दर्जा दिया जाता है, तो इस पोस्ट डॉक्टर पर निबंध | Essay on Doctor in Hindi

  10. डॉक्टर पर निबंध: Hindi essay on Importance of Doctors

    डॉक्टर पर निबंध: Hindi essay on Importance of Doctors. admin September 19, 2017 Essays in Hindi 10,951 Views. जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की ...

  11. हमारे जीवन में डॉक्टर का महत्व

    हमारे जीवन में डॉक्टर का महत्व - Doctor Importance in Hindi. by Jamshed Khan May 6, 2024. डॉक्टर का महत्व: एक डॉक्टर बीमार और घायल लोगों को ठीक करने के लिए चिकित्सा और ...

  12. डॉक्टर पर निबंध

    डॉक्टर पर निबंध. 21/08/2021 Rahul Singh Tanwar. Essay on Doctor in Hindi: हमारे जीवन में स्वास्थ्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यदि जब कभी भी हमारा जीवन किसी खतरे में ...

  13. डॉक्टर एक समाज सेवक हिंदी निबंध

    Doctor Ek Samaj Sevak Essay In Hindi में आपके लिए Doctor - चिकित्सक एक समाज सेवक पर हिंदी भाषा में जानकारी से भरा हिंदी एस्से निबंध

  14. 10 Lines on Doctor in Hindi

    In this article, we are providing 10 Lines on Doctor in Hindi for students and kids for classes 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. हिंदी में डॉक्टर पर 10 वाक्य | पंक्तियाँ, Short Essay on Doctor in Hindi 10 lines.

  15. डॉक्टर दिवस पर निबंध (डॉक्टर्स डे) Essay on Doctors Day in Hindi

    डॉक्टर दिवस पर निबंध (डॉक्टर्स डे) Essay on Doctors Day in Hindi. जब तक आप बीमार या घायल नहीं हो जाते - चिकित्सक कितने महत्वपूर्ण, कीमती और आवश्यक सक्षम चिकित्सक हैं यह ...

  16. Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi

    हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के ...

  17. 500+ विषयों पर हिंदी निबंध 2024

    500+ विषयों पर हिंदी निबंध. 20/07/2024Rahul Singh Tanwar. विद्यार्थी जीवन में निबंध लेखन (Hindi Essay Writing) एक अहम हिस्सा है। विद्यार्थी के जीवन में हर बार ऐसे अवसर ...

  18. Essay on Doctor for Students and Children

    500+ Words Essay on Doctor. Doctors all over the world are given the stature next to God. It happens so mostly because they are lifesavers who work tirelessly for mankind. Moreover, being a doctor is considered one of the most sought-after professions. People want their kids to become doctors and they instill this dream in them from an early ...

  19. हिंदी निबंध (Hindi Essays)

    यहाँ आपको हिंदी निबंध (Hindi Essay) का सबसे पड़ा संग्रह मिलेगा। यहाँ आपको 300+ विषयो पर हिंदी निबंध (Hindi Essays On 100+ topics) मिलेंगे।

  20. मॉडल निबंध

    Reach Us 12, Main AB Road, Bhawar Kuan, Indore, Madhya Pradesh, 452007 641, 1 st Floor, Mukherjee Nagar, Delhi-110009 ; 21, Pusa Rd, WEA, Karol Bagh, Delhi-110005

  21. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi) महिला सशक्तिकरण पर निबंध - (Women Empowerment Essay) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao) गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)

  22. Google Translate

    Google's service, offered free of charge, instantly translates words, phrases, and web pages between English and over 100 other languages.

  23. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi)

    हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) - छात्र जीवन में विभिन्न विषयों पर हिंदी निबंध (essay in hindi) लिखने की आवश्यकता होती है। हिंदी निबंध लेखन (essay writing in hindi) के कई फायदे हैं। हिंदी ...

  24. हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh)

    हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh): हिंदी में निबंध कैसे लिखते हैं और निबंध लिखते समय किन बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए इसकी जानकारी यहां दी गई है।