Listrovert

Creative Writing in Hindi – रचनात्मक लेखन क्या है और कोर्स

Tomy Jackson

आप सभी ने कभी न कभी व्यक्तिगत निबंध, कविताएं, कहानियां, लघु कथाएं आदि पढ़े होंगे । इन्हें लिखने के लिए तथ्यों नहीं बल्कि भावनाओं की आवश्यकता पड़ती है इसलिए इन्हें Creative Writing की श्रेणी में रखा जाता है । रचनात्मक लेखन का उद्देश्य मानवीय अनुभव और मनोरंजन दोनों को साझा करना है । इस आर्टिकल में इसी विषय पर मैं विस्तारपूर्वक आपको जानकारी दूंगा ।

आर्टिकल में आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी जायेगी:

  • Creative Writing क्या है ?
  • रचनात्मक लेखन के प्रकार
  • क्रिएटिव राइटिंग कैसे करें ?
  • क्रिएटिव राइटिंग के विषय
  • रचनात्मक लेखन कोर्स

आर्टिकल के अंत में मैं आपको इसका एक मुफ्त कोर्स भी दूंगा जिसे आप आसानी से कर सकेंगे और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकेंगे । इसलिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो शेयर करें ।

Creative Writing क्या होता है ?

Creative Writing को हिंदी में रचनात्मक लेखन भी कहा जाता है, लेखन का एक प्रकार है । इसमें मजबूत लिखित दृश्यों के माध्यम से कहानी कहने के लिए कल्पना, रचनात्मकता और नवीनता का उपयोग किया जाता है । कथा, कहानी, गाने, व्यक्तिगत निबंध आदि क्रिएटिव राइटिंग के अंतर्गत ही आते हैं ।

क्रिएटिव राइटिंग content writing से पूरी तरह अलग होता है । जहां क्रिएटिव राइटिंग यानि रचनात्मक लेखन के मुख्य उद्देश्य भावनाओं को व्यक्त करने, विचारों को उत्तेजित करने और मनोरंजन प्रदान करने का होता है तो वहीं कंटेंट राइटिंग का उद्देश्य जानकारी प्रदान करने और संभावित ग्राहक को आकर्षित करने के लिए होता है ।

जब हम सामग्री लेखन की बात करते हैं तो इसकी प्रवृत्ति commercial होती है यानि कि किसी बिजनेस की बिक्री को बढ़ाने हेतु लेखन । लेकिन रचनात्मक लेखन का उद्देश्य मनोरंजन करना और लोगों के विचारों को उत्तेजित करने का है । इस तरह आप Difference Between Creative Writing And Content Writing समझ गए होंगे । ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें:

  • Content Writing की पूरी जानकारी

Types of Creative Writing in Hindi

Types of Creative Writing की बात करें तो इसमें कविताएं, उपन्यास, कहानियां, गाने, व्यक्तिगत निबंध आदि आते हैं । मैं आपको एक एक करके सभी के उदाहरण विस्तार से समझाऊंगा ।

जब रचनात्मक लेखन के बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में कविताएं ही आती हैं । मानव भावनाओं को व्यक्त करने के साथ ही उत्तेजित करने के लिए कविताएं सर्वोत्तम होती हैं । कविताएं कल्पनाशील लेखन का भी सर्वोत्तम उदाहरण हैं । इन्हें लिखते समय कवि/कवियित्री भावनात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं ।

इसके कुछ उदाहरण हैं:

  • मधुशाला: हरिवंश राय बच्चन
  • कारवां गुजर गया: गोपालदास नीरज
  • सरोज स्मृति: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Creative Writing के अंतर्गत उपन्यास भी आता है जिसमें एक कहानी की कई घटनाएं, पात्र होते हैं । एक उपन्यास में तरह तरह के भाव होते हैं जो पाठकों का मनोरंजन करने और उनके भावों को उत्तेजित करते हैं । गद्य रचनाओं की शुरुआत निबंध से हुई थी, इसके बाद कहानियां और फिर उपन्यास । ये सभी रचनात्मक लेखन के बेहतरीन उदाहरण हैं ।

इसके कुछ उदाहरण:

  • गुनाहों का देवता: धर्मवीर भारती
  • गोदान: मुंशी प्रेमचंद
  • राग दरबारी: श्रीलाल शुक्ल

आधुनिक लघुकथा यानि short story की शुरुआत 19वीं शताब्दी से हुआ । कई विद्वानों का यह मानना है कि टोकरी भर मिट्टी पहली हिंदी लघुकथा थी । जब रचनात्मक लेखन की बात आती है तो लघुकथा का नाम अवश्य आता है । बेहद ही कम शब्दों में बड़ी बातें कह जाने का दम खान लघुकथाओं में होता है ।

लघुकथा के कुछ उदाहरण हैं:

  • अंधे की लालटेन / लेव तोल्सतोय
  • अघोरी का मोह / जयशंकर प्रसाद
  • गलियां / चंद्रधर शर्मा गुलेरी

निबंध कई प्रकार के होते हैं इसलिए आप सभी निबंधों को क्रिएटिव राइटिंग के अंतर्गत वर्गीकृत नहीं कर सकते हैं । लेकिन व्यक्तिगत निबंध, विवरणात्मक निबंध और प्रेरक निबन्ध को आप रचनात्मक लेखन के अंतर्गत रख सकते हैं । हालांकि ज्यादातर निबंध एक पैटर्न का अनुसरण करते हुए लिखे जाते हैं, तथ्यों और साक्ष्यों का तालमेल भी बिठाया जाता है ।

ऐसे निबंध बिल्कुल भी creative writing के अंतर्गत नहीं आयेंगे । इसके कुछ उदाहरण हैं:

  • मेरी जीवन यात्रा
  • रिश्तों पर मेरी राय
  • समन्वय और सामंजस्य का परस्पर संबंध

नाटक देखने और सुनने पर व्यक्ति को रसानुभूति यानि आनंद की प्राप्ति होती है । नाटक में रस और अभिनय के समन्वय से चमत्कार प्रकट किया जाता है जिसे सुनने और देखने, दोनों में आनंद की प्राप्ति होती है । भावनाओं को उत्तेजित करने और विचारों को जन्म देने के लिए नाटक लिखे जाते हैं और फिर उन्हें अभिनय के माध्यम से मूर्तरूप दिया जाता है । इससे जुड़ा आर्टिकल:

  • Listening Skills कैसे बेहतर करें ?

इस तरह नाटक भी creative writing के ही अंतर्गत आता है । नाटक के कुछ उदाहरण हैं:

  • अंदर नगरी: भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • अंधा युग: धर्मवीर भारती
  • बकरी: सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

इस तरह मुख्य रूप से रचनात्मक लेखन के 5 प्रकार होते हैं । आपने न सिर्फ क्रिएटिव राइटिंग के प्रकार के बारे में जाना बल्कि creative writing examples in Hindi की जानकारी भी मैंने दे दी है ।

Creative Writing कैसे करें ?

अब आप अच्छे से समझ चुके हैं कि creative writing kya hai ? अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं और इसमें अपना भविष्य देखते हैं तो नीचे दिए Tips जरूर फॉलो करें । अगर आप रचनात्मक लेखन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकी रुचि इस फील्ड में होनी चाहिए । यानि कि आपको कहानियों, कविताओं को पढ़ने से प्रेम होना चाहिए ।

1. ज्यादा से ज्यादा पढ़ें

क्रिएटिव राइटिंग के लिए जरूरी है कि आप खूब पढ़ें । आप जिस भी भाषा में रचनात्मक लेखन की शुरुआत करना चाहते हैं, उस भाषा के साहित्य को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें । लगभग हर विषय पर आपको कहानियां, कविताएं, उपन्यास, निबंध, नाटक इत्यादि मिल जायेंगे । जब आप ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे तो आपको यह पता चल पाएगा कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में है ।

इसके साथ ही महान कवियों और लेखिकाओं को पढ़कर आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे, लिखने के तरीके और शिल्प शैली आदि के बारे में पता चलेगा । आप किसी भी बड़े लेखक की आत्मकथा या इंटरव्यू उठा कर देख पढ़ लीजिए, उन्होंने हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की सलाह दी है । जब तक आप एक अच्छे पाठक नहीं बन जाते, एक अच्छा लेखन बनना नामुमकिन है ।

2. अपने पाठकों को समझें

Creative Writing के लिए जरूरी है कि आप अपने पाठकों को भी समझें । आपके पाठक क्या चाहते हैं और आप क्या लिखने में सर्वश्रेष्ठ हैं, सबसे पहले यह समझना जरुरी है । आप बच्चों के लिए लिखना चाहते हैं या adults के लिए, आप महिलाओं के लिए लिखना चाहते हैं या सिर्फ दलित समाज पर यह सबकुछ आप पर और आपके पाठकों पर निर्भर करता है ।

One size fits all लेखन के क्षेत्र में सही ढंग से नहीं बैठता । शायद कुछेक ऐसी रचनाएं होंगी जिन्हें सब देखना या पढ़ना पसंद करते होंगे ।

3. लिखने का अभ्यास करें

कहते हैं कि करत करत अभ्यास के करत अभ्यास के जङमति होत सुजान यानि कि निरंतर अभ्यास से एक मूर्ख भी विद्वान बन सकता है । किसी भी क्षेत्र में अभ्यास बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है । Creative writing के क्षेत्र में आप जितना लिखने का अभ्यास करते जायेंगे, आप उतना ही बेहतर बनते जायेंगे । एक ही बार में बेताज बादशाह बनने की उम्मीद अगर आप लेकर चलते हैं तो आप निराश ही होंगे ।

आपको रोज लिख लिखकर अभ्यास करना चाहिए और समय समय पर feedback भी लेते रहना चाहिए । आज के समय में आपके पास Facebook, Twitter, Instagram सब कुछ है । आप अपनी रचनाओं को ऑनलाइन पब्लिश करके लोगों से प्रतिक्रिया जरूर लें । इससे आप हर दिन improve होते जायेंगे । इससे संबंधित जानकारी:

  • Feedback क्या होता है ?
  • Proofreading क्या होता है ?
  • Copywriting क्या है ?
  • Technical Writing क्या है ?
  • Skill Development क्या है ?
  • Field of study क्या है ?

4. संवाद रोचक बनाना जरूरी है

उपन्यास और कहानी लेखन में संवाद जोड़ना महत्वपूर्ण होता है । किसी भी कहानी या उपन्यास में संवाद लेखन पूरी रचना को रोचक बना देता है । आपको बड़े ही ध्यान से संवादों को जोड़ना चाहिए और संवाद लेखन में कभी भी बहुत ही कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें । संवाद को रोचक बनाने के लिए आसान शब्दों का उपयोग बहुत जरूरी है ।

संवादों में आप अलंकारों, मुहावरों और लोकोक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं । हर वक्ता के संवाद के बाद आपको पैराग्राफ भी बदल देना चाहिए जिससे कि पाठकों को पढ़ने में आसानी रहे । सही संवाद चुनना और फिर लिखना आसान बात नहीं है लेकिन अभ्यास करते करते आप संवाद लेखन में बेहतर बन जायेंगे ।

5. लेखन समुदाय से जुड़े

Creative Writing में बेहतर बनने के लिए अपने जैसे लोगों से जुड़ना महत्वपूर्ण है । आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर कई ऐसी online writing communities/workshop मिल जायेंगे जिनसे जुड़कर आप काफी कुछ सिख सकते हैं । आप उनसे जब interact करेंगे तो न सिर्फ आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा बल्कि आपके कंटेंट की सही फीडबैक भी मिलेगी ।

कुछ Facebook और Blogs की जानकारी मैं आपको नीचे दे रहा हूं जिनसे आप जुड़कर काफी कुछ सिख सकते हैं ।

  • Write & Beyond Group
  • Writing in India (WII)
  • The Write Life Community

Creative Writing in Hindi Topics

अगर आप रचनात्मक लेखन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो नीचे दिए creative writing in Hindi topics पर लिख सकते हैं । आपके पास हजारों लाखों ऐसे विषय हैं जिनपर आप लिख सकते हैं । किसी ने पहले ही किसी विषय पर लिख दिया है यह बिल्कुल जरूरी नहीं होता है । आप बस unique लिखें ।

1. कक्षा 1 से 5 तक के लिए

  • मेरे सपनों का घर
  • दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी
  • मेरा परिवार
  • मेरे प्रिय शिक्षक
  • मेरा सबसे बुरा अनुभव
  • मेरा सबसे अच्छा अनुभव
  • मेरा सबसे बड़ा डर

2. कक्षा 5 से 12 तक के लिए

  • भारतीय राजनीति
  • बनारस: एक सत्य
  • समाज और संस्कृति
  • जाति और धर्म
  • स्त्री विमर्श की कहानी
  • बेरोजगारी पर नाटक लेखन

Creative Writing in Hindi course

अगर आप क्रिएटिव राइटिंग में इच्छुक हैं तो इसका कोर्स जरूर करें । कोर्स के माध्यम से आप व्याहारिक रूप से इसके बारे में विस्तार से समझ सकेंगे । नीचे दिए गए Creative Writing in Hindi course में ऐप enroll कर सकते हैं:

  • Futurelearn
  • Coursera Creative Writing Specialization

अगर आप क्रिएटिव राइटिंग जानते हैं तो इसमें अपना कैरियर घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं । आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर क्रिएटिव राइटिंग सेवा ऑनलाइन दे सकते हैं । WordPress की मदद से आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और इसके लिए कोडिंग की जानकारी जरूरी नहीं है । आपको सबसे पहले Bluehost से होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिसके साथ एक domain name मुफ्त में मिलता है ।

इसके बाद आप बिना किसी technical knowledge के वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । ब्लूहॉस्ट Limited Time Offer का अभी फायदा उठाएं और बेहद ही कम दाम में अपनी वेबसाइट की शुरुआत करें ।

Creative Writing in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि रचनात्मक लेखन क्या है, इसके प्रकार, फायदे, उदाहरण सहित अन्य जरूरी जानकारियां भी मैने आपको दी हैं । अंत में आपको मैंने क्रिएटिव राइटिंग कोर्स भी दिया है जिसे आप करके इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है जिसका उत्तर आर्टिकल में न दिया गया हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । आपको आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

Escrow account meaning in hindi – एस्क्रो अकाउंट क्या है, personality development course free in hindi – पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, iso certificate क्या होता है आईएसओ सर्टिफिकेट के फायदे और उपयोग.

' src=

Very excellent tips about creative writing in Hindi

' src=

I want to join this work group what I do

' src=

Search for them on various social media platforms like Facebook, Telegram, Instagram and Twitter. You’ll easily find them on these platforms and join.

Leave A Reply Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Skill Find

लेखन कौशल (Writing Skill) क्या है और इसका महत्व क्या है?

लेखन कौशल क्या है

आप भी अपनी Writing Skills को बेहतर करना चाहते है तो आज का लेख आपके बहुत काम आएगा। आज के लेख में हम आपको लेखन कौशल (Writing Skills) क्या होती है? लेखन कौशल में कैसे सुधार करें? लेखन कौशल का क्या महत्व है? के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents

लेखन कौशल क्या है : What is Writing Skills in Hindi

एक लेखक अच्छी Writing Skills के जरिए अपनी बात को लोगो को आसानी से समझा सकते हैं। अच्छे लेखन के लिए अच्छे विचार होने चाहिए, जिस विषय पर लिख रहे है उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपके मन में एक सवाल और आ रहा होगा की आखिर Writing Skills का क्या फायदा है। Writing Skills के महत्व के बारे में आप नीचे लेख में पढ़िए।

लेखन कौशल का विकास कैसे करें : How to Develop Writing Skills in Hindi

लेखन कौशल क्या है

व्याकरण सीखिए :

अच्छे लेखन के लिए व्याकरण का सीखना जरूरी है। व्याकरण सीखने से आपको लेखन को समझने में आसानी होगी। व्याकरण में पूर्ण विराम चिन्ह, अल्प विराम चिन्ह, अर्द्ध, उप विराम चिन्ह, प्रश्नवाचक चिन्ह, विस्मयादिबोधक चिन्ह, उद्धरण चिन्ह, योजक चिन्ह आदि का कहां और किस प्रकार उपयोग करना है ये आप सिख जायेंगे।

  • व्याकरण सीखने के लिए आप ऑनलाइन फ्री कोर्स कर सकते हैं।
  • आप व्याकरण की किताब खरीद कर भी व्याकरण को सिख सकतें हैं।

विचार करें :

Writing Skills को विकसित करने के लिए आपको पहले विचार करना होगा। आप जिस विषय पर लिखने जा रहे हैं पहले उस विषय पर विचार करें कि आप अपने शब्दो से उसे किस प्रकार व्यक्त कर सकते हैं।

विषयों पर अपने विचार प्रकट करें और उन्हे लिखें। फिर विचार करें फिर लिखें ऐसा करने से आपकी विचार क्षमता मजबूत होगी और कुछ समय बाद आप आसानी से किसी भी विषय पर विचार करके लेखन कर सकतें हैं।

लेखन कौशल में सुधार कैसे करें : How to Improve Writing Skills in Hindi 

लेखन कौशल क्या है

Writing Skills में सुधार करने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है। रोजाना अभ्यास करके आप इसे आसानी से सुधार सकते हैं और एक प्रभावी लेखक बन सकते हैं।

लेखन कौशल को सुधारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :

  • रूपरेखा बनाने से सरंचना को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। अनुभाग में क्या व्यक्त करना है रूपरेखा बनाने से आपको स्पष्ट होता है।
  • सरल और सुंदर भाषा का उपयोग करें ज्यादा जटिल शब्दों का इस्तेमाल ना करें। 

आपकी राइटिंग स्किल्स ना केवल आपके व्यतिगत विकास में मदद करेगा बल्कि आपके लेखों को ब्लॉग और सोशल मीडिया पर भी प्रभावी बनाने में आपकी सहायता करेगा। आपकी राइटिंग स्किल्स में सुधार आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगा।

लेखन कौशल के तत्व : Elements of Writing Skills in Hindi 

लेखन कौशल के तत्व का ध्यान रखना Writing Skills के लिए बहुत जरूरी है। आपको तत्वों को ध्यान में रखकर ही लेखन करना होगा। नीचे लेखन कौशल के तत्वों के बारे में बताया गया है :

राइटिंग स्किल्स तत्वों में सबसे पहले शब्द भेद तत्व आता है हैं जिसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और विकारी शब्द आते हैं। आपको इन सभी का सही ज्ञान होना जरूरी है तभी आप प्रभावी लेखन कर पाएंगे। 

जब आप संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और विकारी शब्दो का सही जगह उपयोग करना सिख जाते है तब आप एक अच्छा लेखन कर सकते हैं। चलिए जानते है इन चारो तत्वों के बारे में :

वाक्य सरंचना :

वाक्यों का सही रूप में सरंचना करना भी बहुत जरूरी है बिना सही वाक्य सरंचना के आप अच्छा लेखन नही कर सकते। वाक्यों को सरंचित करते वक्त आपको ध्यान रखना है की व्याकरण संबंधित गलतियां ना हो।

वाक्य गलतियां :

लेखन करते समय वाक्यों के गलतियां होना एक आम बात है लेकिन लेखन कौशल सीखते समय आपको अपने वाक्य संबंधित गलतियां पर ध्यान देना होगा और उन्हे सही करना होगा। 

वाक्यों में गलतियां कई तरीके से होती है जैसे सही जगह कर प्रशन चिन्ह, पूर्ण विराम और अल्प विराम आदि का उपयोग ना करना। 

अगर आप एक छात्र है तो आपको अपने लेखन पर ध्यान देना होगा रोजाना पढ़ना होगा और रोजाना लिखने का अभ्यास करना होगा। और अगर आप ऑनलाइन गूगल Docs पर लिख रहें है तो वहां पर आप अपनी गलतियों को जान सकतें है और सही कर सकते हैं।

विषय क्रिया :

विषय क्रिया Writing Skills का आखरी तत्व है यह किसी भी वाक्य में विषय के अनुसार क्रिया का ऐसा प्रयोग जिस से वाक्य के विषय और क्रिया में सही तालमेल हो विषय क्रिया अनुबंध नियम कहलाता है। 

क्रियाओं के एकवचन रूपों को जानकर फिर उन्हें आवश्यकता अनुसार वाक्यों से मिलकर आप वाक्यों को सरल बना सकतें हैं। वाक्य सरंचना के समय विषय क्रिया अनुबंध नियम को ध्यान में रखना जरूरी है।

लेखन कौशल क्या है

Writing Skills Books

हमने नीचे कुछ अच्छी किताबों के बारे में बताया है जिन्हे पढ़कर आप अपनी राइटिंग स्किल्स में सुधार कर सकतें है। इन किताबों में अच्छे लेखन के बारे में और भी जानकारी दी हुई है किताब देखने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें।

Writing Skills कहां से सीखें 

नॉर्मल Writing Skills को सीखने के लिए आप ऊपर बताए गए उपायों को अपना सकते हैं और निरंतर अभ्यास करके सीख सकते हैं। अगर आप कही राइटर की जॉब करना चाहते है या प्रोफेशनल राइटर बनना चाहते है तब आपको राइटिंग स्किल्स कोर्स करने की आवश्यकता होगी। 

हमनें नीचे कुछ अच्छे प्लेटफार्म की जानकारी दी है जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन Writing Skills Course कर सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकतें हैं। 

आज के लेख में हमनें लेखन कौशल क्या है, लेखन कौशल का महत्व क्या है, लेखन कौशल में विकास और सुधार कैसे करें, लेखन कौशल के तत्व और Best Writing Skills Books के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं आज के लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अपनी राय आवश्य दें और अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें जिससे उनकी भी मदद हो सके। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह स्किल्स   भी पढ़े   : Speaking Skills क्या होती है। इसे कैसे इंप्रूव करें?

creative writing synonym in hindi

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you’re seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Hinkhoj

  • Hindi to English
  • English to Hindi
  • Spell Checker

Creative मीनिंग : Meaning of Creative in Hindi - Definition and Translation

Hinkhoj

  • हिन्दी से अंग्रेजी
  • Spell Check
  • creative Meaning
  • Similar words
  • Opposite words
  • Sentence Usages

CREATIVE MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES

sound icon

OTHER RELATED WORDS

Definition of creative.

  • having the ability or power to create; "a creative imagination"
  • promoting construction or creation; " creative work"

RELATED SIMILAR WORDS (Synonyms):

Related opposite words (antonyms):, information provided about creative:.

Creative meaning in Hindi : Get meaning and translation of Creative in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj. Know answer of question : what is meaning of Creative in Hindi? Creative ka matalab hindi me kya hai (Creative का हिंदी में मतलब ). Creative meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is सृजनशील.English definition of Creative : having the ability or power to create; a creative imagination

Explore ShabdKhoj

ShabdKhoj Type

Advertisements

Meaning summary.

Synonym/Similar Words : originative

Antonym/Opposite Words : uncreative

👇 SHARE MEANING 👇

Creative Writing का अभ्यास करने के 5 तरीके

विषय - सूची

Creative Writing क्या है ?

शब्दकोश निम्नलिखित परिभाषा देता है: “creative writing – कविता, उपन्यास, नाटक, ब्लॉगिंग , संस्मरण, या जीवनी जैसे साहित्यिक कार्यों को लिखने की कला है।

अजीब लगता है, है ना? कविताएँ और उपन्यास लिखिए? ऐसा लगता है कि यह आपके लिए नहीं है?

लेकिन रुकें। creative writing को परिभाषित करने की कोशिश करने के बजाय, इसके बारे में क्यों नहीं सोचा कि रचनात्मक होने का क्या मतलब है? जब हम रचनात्मक होते हैं, तो हम केवल वर्तमान जानकारी से अधिक करते हैं। हम अपनी कल्पना का उपयोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं, मूल चीजें बनाते हैं या नए तरीकों से मौजूदा विचारों का उपयोग करते हैं।

अब यह सिर्फ कविता और उपन्यासों की तुलना में बहुत अधिक कवर करता है, है ना? और आप सही हैं। यहां 8 कारण बताए गए हैं कि आपको creative writing में क्यों रुचि होनी चाहिए:

इससे आप अपने अनुभव को साझा कर सकते हैं।

हर लेखक इस तथ्य से शुरू नहीं हुआ कि वह लेखक बनना चाहता था। कई प्रसिद्ध लेखकों ने creative writing की ओर रुख किया जब उन्हें पता चला कि यह उनकी कहानियों को बताने का सबसे अच्छा तरीका है। दूसरों ने इसे अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने या अपने विचारों और / या ज्ञान को फैलाने के लिए एक तरीके के रूप में लिया।

क्लेयर डीआ पोलैंडा सिंड्रोम के साथ पैदा हुआ था, जिसका मतलब था कि उसके बाएं स्तन का विकास नहीं हुआ था। वह 28 साल तक किसी को इस बारे में बताने के लिए खुद को नहीं ला सकी। उनकी किताब, द गॉडेस ऑफ़ वन ब्रेस्ट, एक प्रक्रिया का हिस्सा थी जिसने उन्हें शर्म से उबरने और उनकी सुंदरता की सराहना करने में मदद की। अपनी कहानी साझा करके, उसने दूसरों को अपनी सच्ची इच्छा व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जॉन ईकफ ने एक ब्लॉग लिखना शुरू किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न अवसरों पर अपने विचारों को साझा किया, साथ ही साथ ईसाई चर्च के जीवन की कहानियाँ भी उन्होंने भाग लिया। कुछ समय बाद, ऑनलाइन संसाधन आत्म-विकास और व्यक्तिगत प्रभावशीलता के क्षेत्र में बेस्टसेलर का आधार बन गया।

ऐसी कई कहानियां हैं। लोगों ने सिर्फ अपने अनुभव और विचार साझा किए, और कुछ बिंदु पर यह कुछ और में बदल गया। अपने जीवन के इतिहास, अपनी रुचियों और ज्ञान के बारे में सोचें। क्या आप साझा करना चाहते हैं?

यह यादों और अनुभवों को रखने में मदद करता है।

Creative writing यह है कि आप इस दुनिया को कैसे समझते हैं और देखते हैं। यह शब्दों की मदद से क्या हो रहा है, यह फोटो खींचने का एक तरीका है। यह भविष्य के लिए अनुभवी भावनाओं को संरक्षित करने का एक तरीका है। और जितना अधिक समय तक उनका रखरखाव किया जाता है, उतना ही सुखद होता है कि वे उनके पास लौट आएं।

एक डायरी या ब्लॉग रखने का मतलब यह नहीं है कि आपको एक विस्तृत दैनिक रिपोर्ट लिखनी चाहिए। आप जैसे चाहें चुनिंदा हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अपने जीवन में एक नए अनुभव या नए परिचितों या सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करें। यह एक नए तरीके से घटना पर पुनर्विचार करने का एक अच्छा तरीका है – अधिक आराम और संरचित। इसके अलावा, आप अपनी यादों को उन घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकते हैं जिन्होंने आपका जीवन बदल दिया है, जैसे कि शादी करना, बच्चे पैदा करना या किसी नए शहर में जाना।

यह व्यक्तिगत विकास के लिए एक अच्छा tool है।

डायरी creative writing के सबसे पुराने और सबसे सामान्य रूपों में से एक है। यह हमें हमारे सबसे गहरे डर, सबसे बड़ी इच्छाओं और सबसे गहरी शर्म का पता लगाने के लिए पर्याप्त स्वतंत्रता और एकांत देता है। मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक अक्सर और विभिन्न रूपों में अपने काम में डायरी का उपयोग करते हैं। यह रोगियों को चोटों से बचने और कठिन क्षणों का सामना करने में मदद करता है।

Creative writing जीवन के अन्य क्षेत्रों में व्यक्तिगत विकास के लिए एक मूल्यवान उपकरण हो सकता है। उदाहरण के लिए, यह आपकी ताकत और कमजोरियों को जानने का एक अच्छा तरीका है। प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना के बाद, अपने पेशेवरों और विपक्षों को लिखें। यह एक प्रस्तुति, एक साक्षात्कार या एक परीक्षा हो सकती है। आपने क्या अच्छा किया है, इस पर और क्या काम करने की जरूरत है? और आगे आने वाले निष्कर्षों और विशिष्ट चरणों का वर्णन करना सुनिश्चित करें। लेखन में चिंतन आपके मस्तिष्क को हर चीज को छांटने का कारण बनता है, जिसके बारे में सोचकर सिर्फ हासिल करना हमेशा संभव नहीं होता है।

एक साधरण तरीके से ब्लॉग Page View 50% तक बढाएं

8 Online Business Ideas जो आप कल शुरू कर सकते हैं

यह आपकी भाषा में सुधार कर सकता है।

क्योंकि creative writing अन्य प्रकार के लेखन से बहुत अलग है, यह भाषा की हमारी समझ को बढ़ाता है और हमें इसे नए तरीकों से उपयोग करने के लिए मजबूर करता है। यह विदेशी भाषा सीखने पर भी लागू होता है।

कहानियां लिखना, चाहे वास्तविक हो या काल्पनिक, अपनी नई भाषा का अभ्यास करने का एक शानदार तरीका है। आप सक्रिय रूप से शब्दावली का उपयोग करते हैं, इसे विस्तारित करते हैं और वाक्य बनाने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। जब आप ऐसे लेख निबंध या व्यावसायिक पत्र के रूप में लिखते हैं, तो आप आमतौर पर अधिक कठोर संरचना में काम करते हैं। अक्सर केवल याद किए गए क्लिच का उपयोग करें।

Creative writing से तात्पर्य है आपकी वास्तविक भावनाओं, भावनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति। आप खुद को अभिव्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। आप गलतियों में भी स्वतंत्र हैं। यह बाधा को दूर करने और नई पटरियों पर मस्तिष्क के काम को निर्देशित करने में मदद करता है। यदि आप प्रतिक्रिया प्राप्त करते हैं तो प्रशिक्षण तेज और अधिक कुशल होगा। किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जो कामों को पढ़ेगा और रचनात्मक आलोचना प्रदान करेगा। वैकल्पिक रूप से, अपने ट्यूटर से संपर्क करें।

यह एक महान Intellectual Training है।

कुछ लोग क्रॉसवर्ड पहेली या सुडोकू को हल करते हैं। या शतरंज खेलते हैं। creative writing भी एक जटिल बौद्धिक गतिविधि है जिसमें सभी प्रकार की सोच की भागीदारी की आवश्यकता होती है: विश्लेषणात्मक और रचनात्मक दोनों। तार्किक विसंगतियों को साजिश, चरित्रों को ढूंढना और समाप्त करना – यह सब आपके मस्तिष्क के लिए एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण है। जबकि बिल्कुल मुफ्त।

इसके लिए कहानियां होना जरूरी नहीं है। आप कविता, रचनात्मक गैर-कल्पना या स्टैंड-अप अधिक लिखना पसंद कर सकते हैं। मुख्य बात मज़े करना है।

Creative writing सभी के लिए उपयुक्त है। आप किसी भी शैली और जटिलता के किसी भी स्तर का चयन कर सकते हैं। यदि आप पाठ के साथ काम करते हैं, तो यह सूखी सूचना शैली को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा। यदि आप भाषाओं का अध्ययन करते हैं, तो आपको अपने कौशल में सुधार करने के लिए एक उत्कृष्ट अभ्यास मिलेगा।

Creative writing आपको अनुभवों और छापों को साझा करने की अनुमति देता है, और कभी-कभी साहित्य की दुनिया में कूदने के लिए एक लॉन्चिंग पैड भी बन जाता है। यह न केवल यादों और छापों को संग्रहीत करने, बल्कि उन्हें पुनर्जीवित करने, हमारे विकास पर काम करने और जागरूकता की स्थिति बनाए रखने का एक तरीका है। अंत में, यह आपके मस्तिष्क को अच्छे आकार में रखने के लिए एक अच्छा बौद्धिक प्रशिक्षण है।

संबंधित पोस्ट:

  • Latest WordPress Ping List 2023 for Quick Indexing
  • Blog व Blogging Kya Hai और Kaise Kare?
  • 2023 में गूगल एडसेंस हिंदी के सबसे महंगे Keywords
  • Event Blogging क्या है? Festival Wishing Website Scripts से पैसे कैसे कमाएं
  • SEO Kya hai? और SEO क्यूँ करते हैं? – What is SEO
  • eHow Hindi में गेस्ट पोस्ट (Guest Post) कैसे लिखें
  • On Page SEO Kya Hai – 20 On-Page SEO Techniques
  • Top 10 Most Useful Chrome Extensions For Bloggers
  • अपने ब्लॉग का नाम रजिस्टर कैसे करें – Blog Name Registration
  • एक साधरण तरीके से ब्लॉग Page View बढाएं

3 thoughts on “Creative Writing का अभ्यास करने के 5 तरीके”

नमस्कार,मै आपसे जुड़ना चाहता हूं।आपने जो जानकारी दी वह अच्छी लगी मै भी ब्लागलिखने में रुचि रखता हू।आप मेरा मार्गदर्शन करे कि में क्या करू।

[email protected] पे ईमेल करें

m bhi likhne ki shokin hu likhna chahti hu mujhe jankari de m ye kam kaise start kr skti hu

Leave a Comment जवाब रद्द करें

Recent post, हिंदी वर्णमाला स्वर और व्यंजन – hindi alphabet varnamala, rashtravad kya hai – राष्ट्रवाद क्या है, sarogesi kya hai प्रक्रिया, प्रकार, नियम कानून, harit kranti kya hai iski mukhya visheshtaen kya hai, paryavaran kya hai – परिभाषा, प्रकार और विशेषताएँ, vaishvikaran kya hai – उद्देश्य, सिद्धांत व प्रभाव, bharat ka rashtriya khel kya hai, samvidhan kya hai – भारतीय संविधान, loktantra kya hai – लोकतंत्र क्या है, global warming kya hai – ग्लोबल वार्मिंग, google search console kya hai पूरी जानकारी, google mera naam kya hai – 2023, google amp kya hai – 2023, google question hub kya hai – 2023, google web stories kya hai – 2023, bba का full form क्या है | bba full form in hindi, [pdf] 7 best psychology books in hindi, मानव व्यवहार का मनोविज्ञान | psychology of human behavior in hindi, साइकोलॉजी ऑफ लव – psychology facts about love in hindi, bhediya movie: दमदार है वरुण-कृति की भेड़िया.

eHowHindi, "क्यूँ और कैसे"  में Tips and Tricks हिंदी में बताए जाते है। eHowHindi का लक्ष्य आप तक सही और बेहतरीन जानकारी पहुँचाना है।

eHowHindi को 2015 में शुरू किया गया था। आप को यहाँ पर ब्लॉगिंग, बेस्ट होस्टिंग, वर्डप्रेस, अपना ब्लॉग कैसे बनाएं, Technology से जुडी जानकारी मिलेंगी।

त्वरित सम्पक

Privacy Policy

Best Hosting

best hosting offer

HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Login or Register to HinKhoj Dictionary

creative writing synonym in hindi

By proceeding further you agree to HinKhoj Dictionary’s Privacy Policy and Term and Conditions .

  • Word of the day

Pronunciation

Creative meaning in hindi, other related words, definition of creative.

  • having the ability or power to create; "a creative imagination"
  • promoting construction or creation; "creative work"

SIMILAR WORDS (SYNONYMS) of Creative:

Opposite words (antonyms) of creative:, hinkhoj english hindi dictionary: creative.

Creative - Meaning in Hindi. Creative definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Creative with similar and opposite words. Creative ka hindi mein matalab, arth aur prayog

Browse HinKhoj Hindi-English Dictionary by words

Browse by english alphabets, browse by hindi varnamala.

creative - Meaning in Hindi

  • English to Hindi

Meaning of creative in Hindi

Creative definition.

  • relating to or involving the imagination or original ideas, especially in the production of an artistic work.
  • a person who is creative, typically in a professional context.

creative Example

  • creative writing ( रचनात्मक लेखन )
  • Homer, the creative genius of Greek epic ( होमर, ग्रीक महाकाव्य की रचनात्मक प्रतिभा )
  • The South African years were his most creative period. ( दक्षिण अफ्रीकी वर्ष उनकी सबसे रचनात्मक अवधि थी। )
  • You can sense the creative buzz  in the city. ( आप शहर में रचनात्मक चर्चा को महसूस कर सकते हैं। )
  • I don't always feel creative. ( मैं हमेशा रचनात्मक महसूस नहीं करता। )

More Sentence

  • Happiness lies not in the mere possession of money ; it lies in the joy of achievement, in the thrill of creative effort.  
  • She was misplaced in that job; she ought to be doing something more creative.
  • Much of the apparent growth in profits that occurred in the 1980s was the result of creative accounting.
  • He was not a great original thinker; he lacked the creative faculty and the creative impulse.
  • Polycarp had no creative genius.
  • If he was half as creative at torturing people and planning his battles as he was in bed, he was more than capable of doing it.
  • We find here the consciousness of creative thought focused in a new principle which is to revolutionize speculative science.
  • " In miracle no new powers, instituted or stimulated by God's creative action, are at work, but merely the general order of nature "; but " the manifold physical and spiritual powers in actual existence so blend together as to produce a startling result " (Dorner's System of Christian Doctrine, ii.
  • The creative thought of the middle ages is clerical thought.
  • Because she is the creative genius behind the series, Anna is getting paid as much as the actors.  
  • The creative florist can design beautiful floral arrangements from scratch.  
  • Karen is taking a creative writing class to help her come up with new ideas.  
  • Though he is usually creative when designing new games, the toy maker can’t seem to come up with any new ideas.  
  • Rothe regards the natural man as the consummation of the development of physical nature, and obtains spirit as the personal attainment, with divine help, of those beings in whom the further creative process of moral development is carried on.
  • Without that degree of mental development and activity which perceives the necessity of superhuman creative power, no explanation of natural phenomena is possible.
  • Did he need order in his world, because he was like Ashley, creative and absent-minded?
  • Every night, he had to be better than the night before: More creative, more sensitive to her body.
  • The school encourages free expression in art, drama and creative writing.
  • Many teachers would like to be more adventurous and creative.
  • Happiness lies not in the mere possession of money. It lies in the joy of achievement, in the thrill of creative effort.
  • This job is so boring. I wish I could do something more creative.
  • A diligent person, although because of his hard work and damage to his spiritual insight or fresh and creative, but he still will be praised.
  • change unleashes people's creative energy

Some Random Words

  • armband meaning in Hindi
  • idioms meaning in Hindi
  • depressing meaning in Hindi
  • exasperate meaning in Hindi
  • far sighted meaning in Hindi
  • cardon something off meaning in Hindi
  • expectation of something meaning in Hindi
  • data mining meaning in Hindi
  • ethics meaning in Hindi
  • censor meaning in Hindi

Creative meaning in Hindi

Creative meaning in hindi (हिंदी में मतलब), creative = सृजनात्मक निर्माण करने की शक्ति वाला.

  • Usage: Her creative writing power is appriciated by all teachers.

Creative Meaning in Detail

  • Usage: a creative imagination
  • Usage: creative work
  • propagandise meaning in Hindi
  • foe meaning in Hindi
  • agonizing meaning in Hindi
  • harassed meaning in Hindi
  • marijuana meaning in Hindi
  • proximate meaning in Hindi
  • ellipsis meaning in Hindi
  • elementary_school meaning in Hindi
  • floor meaning in Hindi
  • trouser_suit meaning in Hindi
  • undaunted meaning in Hindi
  • deep-rooted meaning in Hindi
  • privy_purse meaning in Hindi
  • bishop meaning in Hindi
  • litigant meaning in Hindi

bottom_desktop desktop:[300x250]

Cambridge Dictionary

  • Cambridge Dictionary +Plus

Translation of creativity – English–Hindi dictionary

Your browser doesn't support HTML5 audio

  • Companies need to be run in ways that encourage creativity.
  • We don't want to stifle creativity, innovation , and forward thinking .
  • Creativity comes out of your head , not out of a computer .

(Translation of creativity from the Cambridge English–Hindi Dictionary © Cambridge University Press)

Examples of creativity

Translations of creativity.

Get a quick, free translation!

{{randomImageQuizHook.quizId}}

Word of the Day

a large amount of ice, snow, and rock falling quickly down the side of a mountain

Keeping up appearances (Talking about how things seem)

Keeping up appearances (Talking about how things seem)

creative writing synonym in hindi

Learn more with +Plus

  • Recent and Recommended {{#preferredDictionaries}} {{name}} {{/preferredDictionaries}}
  • Definitions Clear explanations of natural written and spoken English English Learner’s Dictionary Essential British English Essential American English
  • Grammar and thesaurus Usage explanations of natural written and spoken English Grammar Thesaurus
  • Pronunciation British and American pronunciations with audio English Pronunciation
  • English–Chinese (Simplified) Chinese (Simplified)–English
  • English–Chinese (Traditional) Chinese (Traditional)–English
  • English–Dutch Dutch–English
  • English–French French–English
  • English–German German–English
  • English–Indonesian Indonesian–English
  • English–Italian Italian–English
  • English–Japanese Japanese–English
  • English–Norwegian Norwegian–English
  • English–Polish Polish–English
  • English–Portuguese Portuguese–English
  • English–Spanish Spanish–English
  • English–Swedish Swedish–English
  • Dictionary +Plus Word Lists
  • English–Hindi    Noun
  • Translations
  • All translations

To add creativity to a word list please sign up or log in.

Add creativity to one of your lists below, or create a new one.

{{message}}

Something went wrong.

There was a problem sending your report.

Hindi translation of 'creative'

Youtube video

Learn how to use this word creative

Youtube video

Examples of 'creative' in a sentence creative

English Quiz

Trends of creative

View usage over: Since Exist Last 10 years Last 50 years Last 100 years Last 300 years

Browse alphabetically creative

  • All ENGLISH words that begin with 'C'

Quick word challenge

Quiz Review

Score: 0 / 5

Image

Wordle Helper

Tile

Scrabble Tools

Image

Multibhashi

  • Learn English Online Classes
  • Learn Foreign Languages
  • Learn Indian Languages
  • Live Online Classes for Kids
  • See Other Live Online Classes
  • Books to Learn French
  • Books to learn Spanish
  • Books to learn German
  • Books to learn Chinese
  • Books to learn Japanese
  • Books to learn Korean
  • Books to learn Portuguese
  • Books to learn Persian
  • Books to learn Tibetan
  • Books to learn Italian
  • Books to learn Russian
  • Best Books to learn Arabic from in 2021
  • English Dictionary
  • English – Hindi Dictionary
  • English – Kannada Dictionary
  • English – Telugu Dictionary
  • English – Tamil Dictionary
  • Learn English Articles
  • Learn Hindi Articles
  • Learn Kannada Articles
  • Learn Tamil Articles
  • Learn Gujarati Articles
  • Translation Services
  • Localization Services
  • Voice Over Services
  • Transcription Services
  • Digital Marketing Services
  • Vernacular Language Service Offerings
  • Case Studies
  • For Business / Enterprises

creative meaning in Hindi | creative का हिन्दी अर्थ

creative writing synonym in hindi

creative  रचनात्मक

creative writing synonym in hindi

creative =  रचनात्मक

Pronunciation  =  🔊 bb1.onclick = function(){ if(responsivevoice.isplaying()){ responsivevoice.cancel(); }else{ responsivevoice.speak("creative", "uk english female"); } }; creative, pronunciation in hindi  =  क्रिएटिव, creative  in hindi : रचनात्मक, part of speech :  adjective  , definition in english : having the ability or power to create , definition in  hindi : कुछ बनाने की क्षमता या शक्ति होना, examples in english :.

  • She is a very creative person

Examples in Hindi :

  • वह एक बहुत रचनात्मक व्यक्ति है

Synonyms of creative

Antonyms of creative, about english hindi dictionary.

Multibhashi’s Hindi-English Dictionary will help you find the meaning of different words from Hindi to English like meaning of Kshamta meaning of nipun and from English to Hindi like meaning of Ability, The meaning of capability etc. Use this free dictionary to get the definition of capability in Hindi and also the definition of capability in English. Also see the translation in Hindi or translation in English, synonyms, antonyms, related words, image and pronunciation for helping spoken English improvement or spoken Hindi improvement.

About English Language

English is one of the most widely spoken languages across the globe and a common language of choice for people from different backgrounds trying to communicate with each other. This is the reason why English is the second language learned by most of the people.

About the Hindi Language

Hindi is among the oldest languages to be discovered by mankind, which has its roots laid back in around the 10th Century AD. It is a descendant of Sanskrit, which was the earliest speech of the Aryans in India. Hindi- also known as Hindustani or Khari-Boli, is written in the Devanagari script, which is the most scientific writing system in the world and is widely spoken by over ten million people across the globe as their first or second language, which makes it 3rd most widely spoken language in the world.

Download App

SHABDKOSH

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us.

  • शब्द प्रचलन
  • शब्द सहेजें

creativity का हिन्दी अर्थ

Creativity के हिन्दी अर्थ, संज्ञा .

  • सर्जनात्मकता (स्त्री∘)

creativity शब्द रूप

Creativity की परिभाषाएं और अर्थ अंग्रेजी में, creativity संज्ञा.

  • creative thinking , creativeness

creativity के समानार्थक शब्द

Creativity is a characteristic of someone that forms something novel and valuable. The created item may be intangible or a physical object. Creativity enables people to solve problems in new or innovative ways.

सृजन (creativity) एक मानसिक प्रक्रिया है जिसमें नये विचार, उपाय या कांसेप्ट का जन्म होता है। वैज्ञानिक मान्यता यह है कि सृजन का फल (products) में मौलिकता एवं सम्यकता (Lavlesh Q) दोनो विद्यमान होते हैं। निर्माण सृजन का समतुल्य शब्द है, किन्तु इसमें मौलिकता का बोध नहीं है। किसी जानकारी के आधार पर कोई भी निर्माण कर सकता है।

creativity के लिए अन्य शब्द?

creativity के उदाहरण और वाक्य

creativity के राइमिंग शब्द

अंग्रेजी हिन्दी अनुवादक

Words starting with

Creativity का हिन्दी मतलब.

creativity का हिन्दी अर्थ, creativity की परिभाषा, creativity का अनुवाद और अर्थ, creativity के लिए हिन्दी शब्द। creativity के समान शब्द, creativity के समानार्थी शब्द, creativity के पर्यायवाची शब्द। creativity के उच्चारण सीखें और बोलने का अभ्यास करें। creativity का अर्थ क्या है? creativity का हिन्दी मतलब, creativity का मीनिंग, creativity का हिन्दी अर्थ, creativity का हिन्दी अनुवाद

"creativity" के बारे में

creativity का अर्थ हिन्दी में, creativity का इंगलिश अर्थ, creativity का उच्चारण और उदाहरण वाक्य। creativity का हिन्दी मीनिंग, creativity का हिन्दी अर्थ, creativity का हिन्दी अनुवाद

SHABDKOSH Apps

Download SHABDKOSH Apps for Android and iOS

विज्ञापन-मुक्त अनुभव और भी बहुत कुछ।

creative writing synonym in hindi

Shakespearean phrases that are used even today

creative writing synonym in hindi

Confusing words in English

creative writing synonym in hindi

Irregular Verbs

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary. Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

creative writing synonym in hindi

Vocabulary & Quizzes

Try our vocabulary lists and quizzes.

Vocabulary Lists

We provide a facility to save words in lists.

Basic Word Lists

Custom word lists.

You can create your own lists to words based on topics.

Login/Register

To manage lists, a member account is necessary.

Share with friends

Social sign-in.

creative writing synonym in hindi

Ad-free experience & much more

Translation

SHABDKOSH Logo

If you want to access full services of shabdkosh.com

Please help Us by disabling your ad blockers.

or try our SHABDKOSH Premium for ads free experience.

Steps to disable Ads Blockers.

  • Click on ad blocker extension icon from browser's toolbar.
  • Choose the option that disables or pauses Ad blocker on this page.
  • Refresh the page.

Spelling Bee

Hear the words in multiple accents and then enter the spelling. The games gets challenging as you succeed and gets easier if you find the words not so easy.

The game will show the clue or a hint to describe the word which you have to guess. It’s our way of making the classic hangman game!

Antonym Match

Choose the right opposite word from a choice of four possible words. We have thousand of antonym words to play!

भाषा बदलें -

Language resources, संपर्क में रहें.

  • © 2024 SHABDKOSH.COM, सर्वाधिकार सुरक्षित.
  • प्रयोग की शर्तें
  • निजी सूचना नीति

Liked Words

Shabdkosh Premium

SHABDKOSH Premium आज़माएं और प्राप्त करें

  • विज्ञापन मुक्त अनुभव
  • अनुवाद पर कोई सीमा नहीं
  • द्विभाषी पर्यायवाची अनुवाद।
  • सभी शब्दावली सूचियों और प्रश्नोत्तरी तक पहुंच।
  • अर्थ कॉपी करें.

क्या आप पहले से ही एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं?

Creative Meaning In Hindi

सरल उदाहरणों और परिभाषाओं के साथ creative का वास्तविक अर्थ जानें।., definitions of creative.

1 . या कुछ बनाने के लिए कल्पना या मूल विचारों के उपयोग से संबंधित।

1 . relating to or involving the use of the imagination or original ideas to create something.

Examples of Creative :

1 . यूरोप ने ओरिगेमी की अपनी रचनात्मक दिशा विकसित की।

1 . Europe developed its own creative direction of origami.

2 . क्रिएटिव मशीनरी लैब

2 . creative machines lab.

3 . एमओसी ने "सबसे रचनात्मक और सक्रिय उद्यम" का सम्मान जीता

3 . MOC Won The Honor Of “The Most Creative And Active Enterprise”

4 . "मैं रचनात्मक दृश्यता में विश्वास करता था और मुझे हमेशा उच्च उम्मीदें थीं।

4 . "I did believe in creative visualisation and I always had high hopes.

5 . इंट्राप्रेन्योर रचनात्मक समस्या-समाधानकर्ता होते हैं।

5 . Intrapreneurs are creative problem-solvers.

6 . "डिस्कवरी टीम: दो कंपनियों के लिए क्रिएटिव टीम बिल्डिंग

6 . "Discovery team: creative teambuilding for two companies

7 . क्रिएटिव क्लाउड सदस्यता या एकल संस्करण सीरियल नंबर।

7 . A Creative Cloud membership or a Single Edition serial number.

8 . उन लोगों के लिए जो एक दृष्टि रखते हैं और बॉक्स के बाहर सोच सकते हैं, प्रयुक्त फर्नीचर वास्तव में एक खजाना है।

8 . for those who have a vision and can think creative ly, second-hand furniture is truly a treasure trove.

9 . वे कहते हैं, "मुझे एनिमा क्रिएटिव मैनेजमेंट द्वारा भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया था, जो क्रिएटिव और मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है।

9 . he says,“i was invited to come to india by anima creative management who represent creative s and models.

10 . नया नंबर है जूलिया याकुशोवा, प्राग इलस्ट्रेटर और रेसाइट कॉन्फ्रेंस एंड फेस्टिवल की क्रिएटिव डायरेक्टर।

10 . the new issue is julia yakushova, an illustrator from prague and the creative director of the conference and festival resite.

11 . मुझे खुशी है कि ईसीसी 2012 से क्षेत्रीय हितधारकों और यूरोपीय रचनात्मक उद्योगों के प्रतिनिधियों को एक साथ ला रहा है।

11 . I am delighted that ecce has been bringing together regional stakeholders and representatives of the European creative industries since 2012.

12 . अबलोह और उनके ऑफ-व्हाइट लेबल स्ट्रीटवियर दृश्य पर एक वैश्विक शक्ति हैं, लेकिन इससे पहले अमेरिकी डिजाइनर कान्ये वेस्ट के रचनात्मक निर्देशक के रूप में प्रसिद्धि के लिए बढ़े।

12 . abloh and his off-white brand are a global force in the streetwear scene but before that the american designer rose to prominence as kanye west's creative director.

13 . कृतियों > चादरें।

13 . creative s > cards.

14 . ऐ रचनात्मक हो सकता है।

14 . ai can be creative .

15 . एडोब क्रिएटिव पैक

15 . adobe creative suite.

16 . रचनात्मक कलाकार एजेंसी

16 . creative artists agency.

17 . कार्य तालिका की रचनात्मक ड्राइंग

17 . artboard creative drawing.

18 . रचनात्मक प्रबंधन को प्रोत्साहित करता है।

18 . anima creative management.

19 . अपना रचनात्मक करियर शुरू करें।

19 . launch your creative career.

20 . तो रचनात्मक लेखन क्या है?

20 . so what is creative writing?

creative

Similar Words

Creative meaning in Hindi - Learn actual meaning of Creative with simple examples & definitions. Also you will learn Antonyms , synonyms & best example sentences. This dictionary also provide you 10 languages so you can find meaning of Creative in Hindi, Tamil , Telugu , Bengali , Kannada , Marathi , Malayalam , Gujarati , Punjabi , Urdu.

© 2024 UpToWord All rights reserved.

रचनात्मकता पर अनमोल वचन

Creativity Quotes in Hindi

Creativity Quotes in Hindi

Creativity Quotes in Hindi | रचनात्मकता पर अनमोल वचन

हर बच्चा एक कलाकार होता है, समस्या यह है की, आप बड़े हो जाने पर, अपने अन्दर के कलाकार को जिंदा कैसे रखें।” पाब्लो पिकासो

शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके. ||

“कला कोई भी चीज़ नहीं यह तो सिर्फ़ एक तरीका है।”

अगर आप अपने अन्दर एक आवाज़ सुने की “तुम पेंट नहीं कर सकते” तो पेंट करने की हर संभव कोशिश करें और वह आवाज़ अपने आप गायब हो जाएगी- विन्सेंट वान गाग

तर्क आपको एक स्थान अ से दूसरे स्थान ब तक ले जाएगा, कल्पना आपको कहीं भी ले जा सकता है. ||

Read Also: मुस्कान पर अनमोल विचार

“कला एक हस्तकला नहीं है, यह कलाकार द्वारा महसूस की गई अनुभूति का प्रसारण है।”

“इन्सान की भावनायों का प्रबल प्रवाह जब रोके नहीं रुकता उस समय वो कला के रूप में उभरता है।”

परफेक्शन की चिंता मत करो!, आप वहां तक कभी नहीं पहुँच पाओगे” साल्वाडोर डाली

बुद्धि का सही संकेत ज्ञान नहीं बल्कि कल्पनाशीलता है. ||

“कला एक झूठ है जो हमें सच्चाई का एहसास कराती है।”

“कोई भी कलाकर कभी भी अपना काम खत्म नहीं करता बल्कि वो उस काम को कुछ समय के लिए छोड़ देता हैं।”

जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जिज्ञासा, मेरे अनुसार, महान रचनात्मक लोगो का रहस्य है” लियो बर्नेट

भविष्य में सफलता के लिए रचनात्मकता बेहद जरुरी है, और प्राथमिक शिक्षा के दौरान टीचर उस स्तर पर बच्चों में रचनात्मकता का विकास कर सकता है| ||

“लोगों से प्यार करने के अलावा, और कुछ भी कलात्मक नहीं है।”

“कविता का बाना पहन कर सत्य और भी चमक उठता है।”

कल्पना शुरुवात है रचना की। आप वह कल्पना करते हो जिसकी आपको इच्छा है, आप वह बन जाओगे जो आप कल्पना करते हो, और अंत में, आप उसकी रचना करोगे जो आप होओगे। जार्ज बर्नार्ड शॉ

सीखना, रचनात्मकता को जन्म देता है| रचनात्मकता, विचार की ओर ले जाती है, विचार आपको ज्ञान देता है| ज्ञान आपको महान बना देता है| ||

“कला जीवन का सर्वउत्तम कार्य है।”

“एक महान कलाकार अपने वक्त से आगे होता है।”

मोलिकता कुछ भी नहीं है, सिवाय न्यायपूर्ण नक़ल के – वोलटायर

हर किसी में एक रचनात्मक क्षमता है और जिस क्षण से आप इस रचनात्मक क्षमता को व्यक्त कर सकें , आप दुनिया बदलना शुरू कर सकते हैं . ||

“कला ही जीवन को निखारता हैं.”

“कवि और चित्रकार में अंतर है। कवि अपने कविताओं के स्वर में और चित्रकार अपने चित्र में जीवन के तत्व और सौंदर्य का रंग भरता है।”

Read Also: कॉफ़ी पर अनमोल विचार

“रचनात्मकता विचारों के द्वन्द से आती है” डोनाटेल्ला वरसेक

“चित्रकारी एक कला हैं, जिसे कागज़ पर सजाया जाता हैं.”

“कला में कलाकार खुद को उजागर करता है कलाकृति को नहीं।”

“सोचो मत। सोचना दुश्मन है रचनात्मकता का। यह संकोच भरा है, और हर वह चीज़ जो संकोच से भरी है भद्दी होती है। आप कोई चीज़ करने की कोशिश नहीं कर सकते। आपको तो सरलता और सहजता से चीजों को करना है। – रे ब्रैडबरी

“मैं कला की नकल करने के लिए जीवन नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि जीवन कला हो।”

“कला एक प्रकार का एक नशा है, जिससे जीवन की कठोरताओं से आराम मिलता है।”

रचनात्मकता तो बस चीजों को जोड़ना है। जब आप रचनात्मक लोगों से पूछ्तें हैं की आपने यह कैसे किया, तो वे थोड़े शर्मिंदा महसूस करतें हैं, क्यों की वास्तव में उन्होंने यह नहीं किया होता है, उन्होंने कुछ देखा। कुछ समय बाद उन्हें अपना काम सामान्य लगने लगता है। स्टीव जॉब्स

“सभी कला एक बार सतह और प्रतीक पर होती है। जो लोग सतह के नीचे जाते हैं वे अपने जोखिम पर ऐसा करते हैं।”

“हर आर्टिस्ट सबसे पहले अपने कला का शौकिया होता हैं।”

“रचनात्मकता वह नशा है जिसके बगेर में नहीं रह सकता” सेसिल बी डेमिले

“आप अच्छे इरादों से कला नहीं बनाते हैं।”

“कविता वह सुरंग है जिसमें से गुज़र कर इन्सान एक दुनिया को छोड़ कर दूसरे दुनिया में प्रवेश करता है।”

आप चीजों को देखतें हैं, और पूछ्तें हैं की क्यों? लेकिन में उन चीजों के ख्वाब देखता हूँ जिनका अस्तित्व नहीं है, और में कहता हूँ “क्यों नहीं?” – जार्ज बर्नार्ड शॉ

“कला का उद्देश्य हमारी आत्माओं से दैनिक जीवन की धूल को धो रहा है।”

“कला से कलाकार की पहचान होती है।”

“रचनात्मकता संक्रामक (फैलने वाली) है, इसे आगे बढाइये” अल्बर्ट आइंस्टीन

“कला का मिशन प्रकृति की नकल करने के लिए उसका प्रतिनिधित्व नहीं करना है।”

“कलाकार कुदरत का प्रेमी है अत: वह उसका दास भी है और स्वामी भी।”

“रचनात्मकता नयी चीज़ें सोचना है, इनोवेशन (नवाचार) नया काम करना है”। थिओडोर लेविट

“कला का काम, मन के सभी रोमांच से ऊपर है।”

“कला सोच को मूर्ति में बदल देती है।”

एक नया विचार बहुत नाज़ुक होता है। यह मर सकता है एक व्यंगात्मक मुस्कान या उपेक्षा की उबासी से; यह ख़त्म हो सकता है मजाक उड़ाने से और मर सकता है क्रोधित होकर देखने से” चार्ल्स ब्रोवेर

“कला या तो साहित्यिक चोरी है या क्रांति।”

“रंगों में वह जादू है जो रंगने वाले, भीगने वाले और देखने वाले तीनों के दिल को विभोर कर देता है।”

रचनात्मकता वह स्थान है, जहाँ कोई पहले नहीं पहुंचा हो, तुम्हे अपने आराम के शहर को छोड़कर अपने अंतरज्ञान के जंगल में जाना ही पड़ेगा। तुम वहां जो पाओगे वह आश्चर्यजनक और सुखद होगा, वहां तुम अपने आप को खोज सकोगे। एलन अलदा

“सारी कलाएं प्रकृति की नकल हैं।”

Read Also: नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

बहुत सारे आयडियाज़ (नये विचार) होना अच्छा है, भले ही उनमे से कुछ गलत भी हों, इस बात से की आप हमेशा सही हों और आपके पास कोई आयडिया ना हो” एडवर्ड डी बोनो

“हर एक इंसान में कोई ना कोई कला होती हैं.”

“एक बढ़िया चित्रकार सबसे पहले उस वस्तु की चित्रकारी करता है जो वो है।”

रचनात्मकता नयी खोज करना है, नया प्रयोग करना है, रिस्क लेना है, नियमों को तोडना है, गलतियाँ करना है, और मज़ा करना है” -मेरी लोउ कुक

“कला का सच्चा काम दिव्य पूर्णता की छाया है।”

“मनुष्य अपने हाथों से नहीं बल्कि अपने दिल से पेंटिंग करता है।”

“हर कलाकार अपना ब्रश अपनी आत्मा में डुबोता है, और तस्वीरों में अपनी प्रकृति को पेंट करता है” – हेनरी वार्ड बिचर

“एक की कला जहाँ तक जाती है और जितना गहरा होता है उतना ही प्रेम भी होता है।”

“जो कला आत्मा को आत्मदर्शन करने का ज्ञान नहीं देती वो कला हो ही नहीं सकती।”

कुछ भी पूरा नहीं हुआ है। दुनिया में हर चीज़ करने या फिर से करने के लिए बाकी है। सबसे महान तस्वीर अभी पेंट किया जाना बाकि है, महानतम नाटक लिखा जाना अभी बाकी है, सबसे अच्छी कविता अभी गई जाना बाकी है” – लिंकन स्तेफेंस

“सभी सुंदर कला, सभी महान कलाओं का सार, कृतज्ञता है।”

“एक मूर्ती बनाने बाला मूर्तिकार उसे अच्छे से अच्छा आकार देने की कोशिश करता है, एक संगीतकार संगीत को और एक कवि शब्दों को।”

“यह दुनिया कुछ भी नहीं है, सिवाय कल्पना शक्ति के केनवास के” -हेनरी डेविड थोरेऊ

“कला की महानता यह जानना नहीं है कि क्या आम है बल्कि क्या अद्वितीय है। “

देखिये! कल्पना शक्ति को मूड की ज़रुरत होती है – लम्बे, बेकार, आनंदयुक्त आलस, व्यर्थ इधर उधर घूमने की.” – ब्रेन्डा युलैंड

“कला या तो क्रांति या साहित्यिक चोरी है।”

रचनात्मकता उसे देखना है जिसका अस्तित्व नहीं है, आपको यह पता करना है की आप उसे कैसे बना सकतें हैं और यह यह एक तरह से ईश्वर के साथ मिलकर काम करना है” – मायकल शेया

“काले साहित्य को समाजशास्त्र के रूप में सिखाया जाता है, सहिष्णुता के रूप में, न कि एक गंभीर, कठोर कला के रूप में।”

जैसे जैसे पतियोगिता बढती है, रचनात्मक सोच की ज़रुरत भी बढती जाती है, उसी कार्य को बेहतर करना पर्याप्त नहीं होता, …. केवल कार्यकुशल होना और समस्याओं को हल करना ही पर्याप्त नहीं होता। एडवर्ड डी बोनो

“कला कुछ न कुछ बना रही है, और इसे बेच रही है।”

हर व्यक्ति को नहाते वक़्त कोई नया आइडिया आता है। वह व्यक्ति बदलाव पैदा करता है जो जो शावर से निकलकर, कपडे पहनकर अपने उस आयडिया के बारे में कुछ करता है” । नोलान बुशनेल

“कला, नैतिकता की तरह, कहीं न कहीं रेखा खींचती है”

सभी महान कार्यों और महान विचारों की शुरुवात मूर्खतापूर्ण होती है” – अल्बर्ट कामस

“कला की पहली गलती यह मान लेना है कि यह गंभीर है।”

एक पत्थरों का ढेर तब तक ही पत्थरों का ढेर बना रहता है जब तक की कोई व्यक्ति उसे ध्यान से ना देखे जिसके मन में गिरिजाघर की छवि बनी हो, (फिर वह पत्थर भी भगवान का घर बन जातें हैं) अन्तोनी डी सेंट क्स्युपेरी

“सच्ची कला के सिद्धांत चित्रित करने के लिए नहीं हैं, बल्कि उकसाने के लिए हैं”

अविष्कार सही मायने में, कुछ हद तक एक नया जोड़ है उन तस्वीरों का जो की मस्तिष्क में पहले से ही जमा हैं, कुछ नहीं से, कुछ भी उत्पन्न नहीं हो सकता। सर जोशुआ रेनोल्ड्स

“जीवन धड़कता है और आत्मा को कुचलता है और कला आपको याद दिलाती है कि आपके पास एक है।”

रचनात्मकता की शर्तें हैं, समस्याओं का सामना करना, ध्यान लगाना, विरोधाभास को स्वीकार करना, हर दिन नया जन्म लेना, खुद को महसूस करना – एरिक फ्रॉम

“जहां आत्मा हाथ से काम नहीं करती, वहां कोई कला नहीं है।”

आप और ज्यादा दिव्य बन जाते हो जब आप और रचनात्मक बनते जाते हो। अपने काम से प्यार करें, उस कार्य को करते हुए आपना पूरा ध्यान लगाइए, चाहे कार्य कुछ भी हो – ओशो

“कला आपके विचारों के चारों ओर की एक रेखा है”

रचनात्मक कार्य का सबसे ऊँचा पुरुस्कार जो हमें मिल सकता है वह रचनात्मक होने का सुख है। मेरियन विलियमसन

  • चाय पर अनमोल विचार
  • शक्ति पर अनमोल विचार
  • समय पर सुविचार
  • व्यक्तित्व पर अनमोल वचन

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Email your Message in हिन्दी...

Type in hindi, type in english, get in hindi.

  • English To Hindi Typing
  • FREE English to Hindi Translation
  • Hindi Alphabet
  • Learn Hindi
  • Hindi Keyboard
  • Languages of India

Special Characters:

Independent vowels:, dependent vowels:, consonants:, additional consonants:, devanagari digit:.

Subscribe our Channel and Watch How to Type in Hindi Online

Word or two about our Hindi tool:

Features you should know:.

For example, typing "Aap Kasai hai?" becomes "आप कैसे हैं?" .
  • Use the backspace key or click on any words to get more choices of words on a dropdown menu.
  • Press (Ctrl + G) together to toggle (switch) between English and Hindi language.
  • Any text you type on the above text area is automatically saved on your computer for a week. This is useful in the event of a crash or sudden shutdown of your computer.
  • Easily copy or download Hindi text on your computer or mobile devices.
  • You can insert special characters (e.g. ।, ॐ, ॥, ॰) and many other Hindi characters by clicking on the help button - which is located just below the bottom right corner of the typing text area.
  • You can also send email in Hindi to your friends and family for FREE.
  • Finally, if you like to support us then please donate or buy us a coffee at ko-fi.com .

Hindi got its name from the Persian word Hind, which means ”land of the Indus River”. It is spoken by more than 528 million people as a first language and around 163 million use it as a second language in India, Bangladesh, Mauritius and other parts of South Asia.

Hindi is written with the Devanagari alphabet , developed from the Brahmi script in the 11th century AD. It contains 36 consonants and 12 vowels . In addition, it has its own representations of numbers that follow the Hindu-Arabic numeral system.

  • 14 Independent Vowels (१३ स्वर):  अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः, ऋ, ॠ
  • 36 Consonants (३६ व्यंजन):  क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह
  • 3 Joint Words (संयुक्त अक्षर):  क्ष, त्र, ज्ञ
  • Full Stop (पूर्ण विराम):  ।
  • Numbers in Hindi (हिंदी में नंबर) :  १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, ०, .

To give you an example, if you type in "Swagatam" it will be converted to "स्वागतम्" .

Additionally, you will get a list of matching words on the dropdown menu when you press backspace or click on the word.

Our Hindi transliteration also supports fuzzy phonetic mapping. This means you just type in the best guess of pronunciation in Latin letters and our tool will convert it into a closely matching Hindi word.

Hindi transliteration is a process of phonetically converting similar-sounding characters and words from English to Hindi. For Example, you can type in " Aap kaise hain? " in Latin to get " आप कैसे हैं? ".

You can use our online Hindi input tool to transliterate unlimited Hindi words for FREE. Our online software is supported on both desktop and mobile devices such as Apple iPhone , Xiaomi Redmi Note , Samsung and more.

Hindi translation is a process of converting word or sentence from one language to Hindi and vice versa. For instance, typing " Hindi is spoken by 366 million people across the world. " in English will be translated into " दुनिया भर में ३६६ मिलियन लोगों द्वारा हिंदी बोली जाती है। ".

Our site uses machine translation powered by Google. You can use our online software to translate English to Hindi , Hindi to English , Hindi to Marathi , Hindi to Malayalam and many other languages for FREE.

Additionally, you can seek help from a professional translator for accurate translation. Use this link to order a professional translation by a human translator.

Hindi Unicode is a set of unique numeric values that is assigned to display Hindi characters , letters, digits and symbols. You can view the complete set of Hindi Unicode Character Code charts by visiting The Unicode Consortium .

Hindi Keyboard Layout with Kurti Dev font mapping.

Fig 1. Hindi Keyboard Layout for Kurti Dev and Delvys Font

Kurti Dev Font Keyboard Layout with Dark Background Theme

Fig 2. The Hindi Keyboard Layout for Devanagari Kurti Dev Font

IMAGES

  1. a2zworksheetsworksheet of creative writing in hindi 02 hindi creative

    creative writing synonym in hindi

  2. Very Nice and Creative Writing (In Hindi)

    creative writing synonym in hindi

  3. Synonyms Words Starting with A Alphabet List With Hindi Meaning

    creative writing synonym in hindi

  4. Synonyms meaning in Hindi with Examples

    creative writing synonym in hindi

  5. #38

    creative writing synonym in hindi

  6. Worksheet of Hindi

    creative writing synonym in hindi

VIDEO

  1. SYNONYM WORDS

  2. सुविचार ||हिन्दी सुलेख ||Calligraphy Writing ||Motivational Thought ||@arwritingcalligraphy

  3. सुविचार ||अनमोल विचार ||प्रेरणादायक विचार ||Calligraphy Writing ||@arwritingcalligraphy

  4. अनमोल वचन |सुविचार |प्रेरणादायक विचार |Hindi Writing |Calligraphy Writing |@arwritingcalligraphy

  5. अनमोल वचन |सुविचार |प्रेरणादायक विचार |Hindi Writing |Motivational Thought |@AR Writing

  6. अनमोल वचन |सुविचार |नीतिवचन |प्रेरणादायक विचार|Hindi Writing |Motivational |@arwritingcalligraphy

COMMENTS

  1. Creative Writing In Hindi

    Creative Writing in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि रचनात्मक लेखन क्या है, इसके प्रकार, फायदे, उदाहरण सहित अन्य जरूरी जानकारियां भी मैने आपको दी ...

  2. creative writing का हिन्दी अर्थ

    creative writing - क्रीएटिव राइटिंग का अर्थ क्या है? creative writing (क्रीएटिव राइटिंग) का अर्थ, अनुवाद, उदाहरण, पर्यायवाची, विपरीत, परिभाषा और तुकांत शब्द। creative writing का मीनिंग।

  3. लेखन कौशल (Writing Skill) क्या है? हिंदी में

    लेखन कौशल क्या है : What is Writing Skills in Hindi. एक लेखक अच्छी Writing Skills के जरिए अपनी बात को लोगो को आसानी से समझा सकते हैं। अच्छे लेखन के लिए अच्छे विचार होने चाहिए, जिस विषय ...

  4. Creative meaning in Hindi

    Creative meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is सृजनशील.English definition of Creative : having the ability or power to create; a creative imagination. Creative meaning in Hindi : Get meaning and translation of Creative in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj ...

  5. Creative Writing का अभ्यास करने के 5 तरीके

    सारांश. Creative writing सभी के लिए उपयुक्त है। आप किसी भी शैली और जटिलता के किसी भी स्तर का चयन कर सकते हैं। यदि आप पाठ के साथ काम करते हैं, तो यह ...

  6. Creative का हिन्दी अनुवाद

    creative का हिन्दी अनुवाद |। आधिकारिक कोलिन्स अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्दकोश ऑनलाइन। 100,000 से अधिक हिन्दी अंग्रेजी शब्दों और वाक्यांशों के अनुवाद।

  7. creative

    creative - क्रीएटिव / क्रीऐटिव का अर्थ क्या है? creative (क्रीएटिव / क्रीऐटिव) का अर्थ, अनुवाद, उदाहरण, पर्यायवाची, विपरीत, परिभाषा और तुकांत शब्द। creative का मीनिंग।

  8. creative writing

    What is creative writing meaning in Hindi? The word or phrase creative writing refers to . See creative writing meaning in Hindi, creative writing definition, translation and meaning of creative writing in Hindi.Learn and practice the pronunciation of creative writing.

  9. CREATIVE

    CREATIVE translate: रचनात्मक या सृजनात्मक. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  10. creative writing in Hindi

    meaning in Hindi. sound: creative writing sentence in Hindi. Translation Mobile. Noun. • सृजनात्मक-लेख. • सर्जनात्मक लेखन. creative सह-सर्जन रचनात्मक.

  11. Hindi translation of 'creative'

    Hindi Translation of "CREATIVE" | The official Collins English-Hindi Dictionary online. Over 100,000 Hindi translations of English words and phrases. TRANSLATOR. LANGUAGE. GAMES. ... Those who argue that writers have managed for centuries without creative writing courses are absolutely right. Times, Sunday Times (2007)

  12. Creative- Meaning in Hindi

    Creative - Meaning in Hindi. Creative definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Creative with similar and opposite words. Creative ka hindi mein matalab, arth aur prayog ... English Usage : Her creative writing power is appriciated by all teachers.

  13. creative meaning in Hindi

    The creative thought of the middle ages is clerical thought. Because she is the creative genius behind the series, Anna is getting paid as much as the actors. The creative florist can design beautiful floral arrangements from scratch. Karen is taking a creative writing class to help her come up with new ideas.

  14. Creative meaning in Hindi

    creative (adj) = having the ability or power to create. Synonyms: creative, originative. Usage: a creative imagination. creative (adj) = promoting construction or creation. Synonyms: creative. Usage: creative work. Other words to learn. propagandise meaning in Hindi. foe meaning in Hindi.

  15. How to say "creative writing" in Hindi

    creative writing. Hindi Translation. रचनात्मक लेखन. Racanātmaka lēkhana. Find more words!

  16. CREATIVITY in Hindi

    CREATIVITY translate: रचनात्मकता. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  17. Translate "CREATIVE" from English into Hindi

    English-Hindi translation of "CREATIVE" | The official Collins English-Hindi Dictionary with over 100,000 Hindi translations. TRANSLATOR. LANGUAGE. GAMES. SCHOOLS. BLOG. RESOURCES. More . ... Those who argue that writers have managed for centuries without creative writing courses are absolutely right. Times, Sunday Times (2007)

  18. creative meaning in Hindi

    Get the meaning of creative in Hindi with Usage, Synonyms, Antonyms & Pronunciation. Sentence usage examples & English to Hindi translation (word meaning). ... which is the most scientific writing system in the world and is widely spoken by over ten million people across the globe as their first or second language, which makes it 3rd most ...

  19. creativity

    Creativity is a characteristic of someone that forms something novel and valuable. The created item may be intangible or a physical object. Creativity enables people to solve problems in new or innovative ways. सृजन (creativity) एक मानसिक प्रक्रिया है जिसमें नये विचार, उपाय या कांसेप्ट का ...

  20. Creative Meaning In Hindi

    Meaning of Creative in Hindi language with definitions, examples, antonym, synonym. हिंदी में अर्थ पढ़ें.

  21. 101+ Best Creativity Quotes in Hindi

    Creativity Quotes in Hindi. "लोगों से प्यार करने के अलावा, और कुछ भी कलात्मक नहीं है।". "कविता का बाना पहन कर. सत्य और भी चमक उठता है।". कल्पना शुरुवात ...

  22. 60+ Essential Hindi Words (Including the Most Beautiful)

    Learning Hindi words is essential for travel, but it can also be a beautiful language to dive into. Discover some of the most essential Hindi words here.

  23. Type in Hindi

    The script used in writing Hindi is Devanagari. Hindi is widely written, spoken and understood in north India and most other places in India. In 1997, a survey found that 66% of Indians can speak Hindi. The most common form of Hindi is known as Hindustani. It has taken words from the Dravidian languages of South India, many words from the ...